मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Explosives Recovered In Betul: 15 अगस्त से पहले शहर में कोतवाली पुलिस ने पकड़ा विस्फोटक जखीरा, सीएम के दौरे से पहले पुलिस फोर्स का एक्शन

Explosives Recovered In Betul: बैतूल। इस वक्त बैतूल से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर दादा धुनी वाले कुटी के पीछे कबाड़ी की दुकान से लगभग 15 के आसपास खराब विस्फोटक बम बरामद...
02:59 PM Aug 09, 2024 IST | MP First

Explosives Recovered In Betul: बैतूल। इस वक्त बैतूल से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर दादा धुनी वाले कुटी के पीछे कबाड़ी की दुकान से लगभग 15 के आसपास खराब विस्फोटक बम बरामद हुए हैं। इसमें से कुछ जिंदा और कुछ खोखे बताए जा रहे हैं। फिलहाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाली पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक, इसकी जांच के लिए बीडीएस की टीम होशंगाबाद और आमला एयर फोर्स से बुलाई जा रही है।

बमों की जांच के लिए टीम आएगी

बता दें कि टीम के आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि कितने बम प्रभावशाली हैं। जांच से इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि कितने बम जिंदा और कितने खोखे हैं? फिलहाल पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को मकान खाली करके बाहर जाने के लिए कह दिया है। इस जगह और रोड को पूरी तरह सील कर दिया गया। यह कबाड़खाना खंजनपुर में नईम कुरैशी के निर्माणाधीन पीएम आवास में चल रहा था। पुलिस ने यहां पर मुखबिर की सूचना पर सर्चिंग की तो करीब 15 बम यहां से मिले।

सीएम के दौरे से पहले पुलिस प्रशासन एक्टिव

बता दें कि 15 अगस्त नजदीक ही है। इस वजह से शहर में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। शहर की कई जगहों पर छापामार कार्रवाई हो रही है, जिससे किसी तरह की अनहोनी न हो पाए। इसके अलावा सीएम मोहन यादव का यहां पर दौरा भी है। इससे पहले सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस हर तरह से एहतियात बरत रही हैं। शहर में जितनी भी कबाड़ी की दुकानें हैं उनकी जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से मिले बम के खोखों को अपने कब्जे में ले लिया है और अन्य दुकानों पर भी सर्चिंग जारी है।

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: दोस्तों ने नाबालिग का अपहरण किया, पुलिस ने मारपीट का मामला बनाया

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder Case: प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहा था पति, प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड

Tags :
Betul newsCM Mohan yadavExplosives recovered from junk shopExplosives Recovered In BetulLatest NewsMP newsMP News in HindiMP Trending NewsPolice Alert In BetulPreparations for 15 AugustViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article