Faggan Singh Kulaste Statement : फग्गन सिंह कुलस्ते बोले-कैबिनेट मंत्री बनाए तो ठीक,राज्य मंत्री नहीं बनना चाहता
Faggan Singh Kulaste Statement मंडला। मध्य प्रदेश में भाजपा के कद्दावर नेता फग्गन सिंह कुलस्ते का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। मंडला लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद कुलस्ते कह रहे हैं कि अब वे राज्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाता है तो ठीक है।
चुनाव जीतने के बाद पहली बार आए थे मंडला
वायरल वीडियो एक दिन पहले यानी शनिवार का बताया जा रहा है। जब फग्गन सिंह कुलस्ते लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने निवास स्थान पहुंचे थे। मंडला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया था। स्थानीय ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बाद चलते-चलते उन्होंने बातचीत के दौरान ये बयान दिया है।
कार्यकर्ताओं से बातचीत का किसी ने बना लिया वीडियो
दरअसल फग्गन सिंह कुलस्ते जब अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया। वीडियो में कुलस्ते कह रहे हैं कि ‘‘कैबिनेट बनता तो ठीक है, राज्यमंत्री तो तीन बार रह चुका हूँ। इसलिए मैंने साफ मना कर दिया है। चौथी बार अगर राज्य मंत्री बने तो ये ठीक नहीं, अगर कैबिनेट मंत्री बने तो ठीक है। मेरे मन में ऐसा नहीं है, मै बहुत बार मंत्री रहा हूं इसलिए मैंने साफ तौर से कह दिया है। ’’
कौन हैं फग्गन सिंह कुलस्ते ?
फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में वे मंडला से सांसद चुने गए हैं। इसके पहले भी वे मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते का जन्म 18 मई 1959 को मध्य प्रदेश के मंडला के बाराबटी जिले में हुआ था। उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की है । उनके पास एमए, बीएड और एलएलबी की डिग्री है।उन्होंने सावित्री कुलस्ते से शादी की है और उनकी 3 बेटियां और 1 बेटा है। कुलस्ते एमपी में आदिवासी समाज के कद्दावर नेता हैं। उन्होंने अनेक समितियों का गठन कर आदिवासियों को अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों को जीवित रखने के लिए प्रोत्साहित किया है। समाज में कमजोर वर्गों को फ्री में शिक्षा उपलब्ध करानें में उनकी अहम भूमिका रही है।
यह भी पढ़ेंः मंत्री पद संभालते ही Shivraj Singh के सामने आई पहली चुनौती ?