मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fair Organized Sehore: स्कूल में बाल मेले का किया गया आयोजन, बच्चों ने बनाए कई तरह के पकवान और प्रोजेक्ट

Fair Organized Sehore: सीहोर जिले के लाड़कुई के हाई सेकंडरी स्कूल में स्कूली बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर स्टॉल लगाए।
07:41 PM Nov 21, 2024 IST | MP First

Fair Organized Sehore: सीहोर। जिले के लाड़कुई के हाई सेकंडरी स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन रखा गया। इसमें कक्षा एक से बारहवीं तक के बच्चों द्वारा स्कूल प्रांगण में दुकानें लगाई गईं। इसमें फल सहित अनेक प्रकार के खाने के व्यंजन बनाए गए। स्कूल प्रांगण में स्कूली बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानों से बच्चों के मनौबल को बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों सहित शिक्षक एवं पलक एवं ग्रामीण जनप्रतिनिधि स्कूल पहुंचे।

बच्चों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन

बाले मेले में बच्चों ने कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। बच्चे स्कूल में इन सब चीजों को लाए, जिसमें लोगों ने इनका स्वाद चखा। खाने के व्यंजन खरीदकर बच्चों का टीचर्स और अन्य लोगों ने मनोबल बढ़ाया। ग्राम लाडकुई (Fair Organized Sehore) के एक निजी स्कूल में भी बाल मेले का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों द्वारा खाने-पीने की वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए। वहीं विज्ञान प्रदर्शनियों ने भी लोगों का मन मोहा। बच्चों ने इन प्रोजेक्ट को बनाकर अपना हुनर तराशा।

बच्चों की प्रदर्शनियां भविष्य का एक संकेत

बच्चों ने विज्ञान की कई तरह की प्रदर्शनियां बनाईं। इसमें मनुष्य के हृदय एवं मिसाइल बनाकर प्रदर्शन के लिए रखी गई। जिन बच्चों द्वारा हार्ट बनाया गया, उनके द्वारा वैज्ञानिक गतिविधियों से देखने वाले दर्शकों को समझाया भी गया। जिन छात्र-छात्राओं ने मिसाइल बनाई, उन्होंने इसे रिमोट से चलाकर भी बताया। स्कूली बच्चे इस तरह के प्रोग्राम से काफी खुश थे और उनमें कुछ करने की ललक भी इस मेले के माध्यम से पता चलती है। इस मेले में प्राचार्या सहित कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: जबलपुर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 5 प्राइवेट स्कूलों को 31.51 करोड़ रुपए की अवैध फीस लौटाने के आदेश

ये भी पढ़ें: Mortgage For Fees: विजडम वैली स्कूल में 150 से ज्यादा बच्चों को फीस के लिए बनाया बंधक, परिजनों ने किया प्रदर्शन

Tags :
Dishes in the fairfair organizedFair Organized SehoreMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSchool children's fairScience exhibitionSehore NewsVillage LadkuiViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article