Narmadapuram : नर्मदापुरम में जन्म प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा ? आधार केंद्र पर पकड़ में आया

Fake Birth Certificate Narmadapuram : नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनने का मामला सामने आया है। जिले में संचालित आधार केंद्र पर यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले...
narmadapuram   नर्मदापुरम में जन्म प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा   आधार केंद्र पर पकड़ में आया

Fake Birth Certificate Narmadapuram : नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनने का मामला सामने आया है। जिले में संचालित आधार केंद्र पर यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले दो- तीन दिनों से लगातार फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले सामने आ रहे हैं।

आधार केंद्र पर रोज आ रहे फर्जी सर्टिफिकेट

नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूलों में एडमिशन शुरू हो चुके हैं। बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र जरुरी होते हैं। इसलिए अभिभावक आधार कार्ड में अपडेशन के लिए आधार केंद्र पहुंच रहे हैं और बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए आधार कार्ड में अपडेशन करा रहे हैं। मगर आधार केंद्र की ओर से जांच करने पर बर्थ सर्टिफिकेट फर्जी पाए जा रहे हैं।

इटारसी में सामने आया ताजा मामला

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का ताजा मामला इटारसी में सामने आया है। यहां एक महिला अपने बच्चे के आधार कार्ड में जन्म तारीख ठीक करवाने के लिए आधार केंद्र पहुंची। उन्होंने आधार में जन्म तिथि बदलने के लिए आधार केंद्र संचालक को बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट दिया। जब आधार केंद्र संचालक ने बर्थ सर्टिफिकेट पर लगे बार कोड को स्कैन किया, तो यह फर्जी मिला।(Fake Birth Certificate Narmadapuram)

1000 रुपए में बन रहे फर्जी सर्टिफिकेट

जन्म प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़े को लेकर बताया जा रहा है कि कुछ लोग 600 से 1000 रुपए लेकर बच्चों के फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बना रहे हैं। वह पैसे लेकर किसी भी अस्पताल का बर्थ सर्टिफिकेट बना देते हैं। यही वजह है कि जिले के आधार केंद्रों पर रोजाना फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के चार से पांच मामले आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Indore : इंदौर के युग पुरुष आश्रम में 5 बच्चों की मौत कैसे हुई ? कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने बताया कारण

यह भी पढ़ें : Bhopal News : MP विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को बजट लाएगी मोहन सरकार

Tags :

.