Fake CID Shahdol: सीआईडी बनकर सफाईकर्मियों ने मरीज के अटेंडर से की लूट, एक गिरफ्तार दूसरा फरार
Fake CID Shahdol: शहडोल। जिले में लगातार लूट की घटना सामने आ रही हैं। ताजा मामला शहडोल जिले के जिला अस्पताल से सामने आया है। यहां एक मरीज के अटेंडर से नगरपालिका के दो सफाईकर्मी खुद को सीआईडी बताकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की पहचान कर एक को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं एक अभी भी फरार है।
नकली सीआईडी बनकर लूट
गोहपारू थाना क्षेत्र के रहने वाले दुर्गेश चर्मकार अपने एक बीमार साथी को लेकर शहडोल जिला अस्पताल आया था। यहां मरीज का इलाज चल रहा था। इस दौरान दुर्गेश अपने साथी के साथ जिला चिकित्सालय परिसर के धर्मशाला में बीती रात खाना बना रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे और खुद को सीआईडी ऑफिसर बताकर मरीज के अटेंडर दुर्गेश को डराने लगे। उसके साथी से नगद रूपए और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई।
एक आरोपी अरेस्ट दूसरा फरार
कोतवाली पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता लगा कि शहडोल जिला मुख्यालय जय स्तंभ चौक पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाला विनय कुंडे और उसका साथी विनय मालिक ने मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया। दोनो शहडोल नगरपालिका के सफाईकर्मी हैं। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी विनय कुंडे को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, उसका साथी विनय मालिक फरार है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: साले ने पत्नी के साथ मिलकर सिर पर हथौड़ा मार की थी जीजा की हत्या
Chhatarpur Crime News: जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति की दबंगई, आदिवासी युवक पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला