मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fake Doctor Bhind: मेडिकल की आड़ में क्लीनिक चला रहा फर्जी डॉक्टर, गलत इंजेक्शन से 19 साल की युवती की मौत

Fake Doctor Bhind: गोरमी कस्बे में एक फर्जी डॉक्टर द्वारा गलत इलाज के कारण 19 वर्षीय शिवानी की मौत हो गई। परिजनों ने फर्जी डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन का आरोप।
08:42 PM Nov 14, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Fake Doctor Bhind: भिंड। मामला जिले के गोरमी कस्बे का है, जहां परीजनों ने डॉक्टर पर युवती की मौत का इल्जाम लगाया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी 19 वर्षीय लड़की शिवानी की तबीयत खराब हो गई थी। बेटी की तबियत खराब होने पर उसका पिता अनिल इलाज के लिए अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद से उसकी सेहत और बिगड़ गई और उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

परिजनों ने लगाया गलत इलाज का आरोप

पिता अनिल बेटी को इलाज के लिए गोरमी कस्बे के कब्रिस्तान रोड मां पीतांबरा मेडिकल पर ले गए। मेडिकल संचालक रोमी नरवरिया जो मेडिकल की आड़ में फर्जी डॉक्टर बनकर क्लीनिक भी चला रहा था। वह शिवानी का इलाज करने लगा और इलाज के दौरान उसने एक इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद शिवानी के पिता उसे घर लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में उसे चक्कर आने लगे। अनिल बेटी की हालत देख वापस मेडिकल पर पहुंचे। मेडिकल संचालक रोमी नरवरिया ने कहा कि इन्हें ग्वालियर ले जाओ। लड़की का पिता उसे लेकर मेहदोली तक लेकर ही पहुंचा कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने किया हंगामा

परिजन शिकायत के लिए थाना पहुंचे। शिवानी की मौत के बाद परिजन शव लेकर मेडिकल पर पहुंचे, जहां सूचना मिलने पर मौके पर गोरमी पुलिस भी पहुंची। लड़की के पिता ने मेडिकल संचालक पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद मृतिका के परिजन थाने पहुंच गए, जहां थाना प्रभारी ने कहा है कि इलाज के दौरान लड़की की मौत का मामला सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।

यह भी पढ़ें: Guna Crime News: बालाजी की प्रतिमा पर गंदगी लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Narmadapuram Railway Fire: रेलवे के डीजल शेड में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Tags :
Bhind NewsCrime NewsFake doctorFake Doctor Bhindgirl dies due to wrong injectionMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMedical operatormp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article