मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fake Note Factory: ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नकली नोट बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा, शहर में लाखों की नगदी खपा चुके हैं आरोपी

Fake Note Factory: ग्वालियर। शहर के जनकगंज इलाके में भिंड के रहने वाले दो युवकों द्वारा नकली नोट बनाने की एक फैक्ट्री चलाई जा रही थी। दोनों आरोपियों ने किराए पर मकान लेकर नकली नोट छापने का काम शुरू कर...
04:50 PM Jul 29, 2024 IST | Suyash Sharma

Fake Note Factory: ग्वालियर। शहर के जनकगंज इलाके में भिंड के रहने वाले दो युवकों द्वारा नकली नोट बनाने की एक फैक्ट्री चलाई जा रही थी। दोनों आरोपियों ने किराए पर मकान लेकर नकली नोट छापने का काम शुरू कर दिया। जानकारी लगते ही देर रात ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने यहां छापा मारकर कार्रवाई की। नकली नोट बनाने वाली इस फैक्ट्री से 50 से लेकर 500 रूपए तक के बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए गए। पकड़े गए दोनों आरोपी अभी तक लाखों रुपए के नकली नोट बनाकर बाजार में खपा चुके हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर, कलर, स्याही और अन्य सामान भी बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई:

ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जागृति नगर इलाके में दो संदिग्ध युवकों द्वारा नकली नोट बनाए जा रहे हैं और उन्हें बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को देर रात दबोच लिया। पुलिस को मौके से 50, 100, 200 और 500 रूपए के नोट बने मिले। साथ ही कुछ नकली नोट बनने की की प्रोसेस में भी थे। ग्वालियर में चल रहे इतने बड़े गोरख धंधे की किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंसार अली और अशोक माहौर के रूप में हुई है, जो कि भिंड जिले के रहने वाले हैं।

इतने रूपए की बना चुके हैं नोट:

क्राइम ब्रांच द्वारा जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विगत दिनों में अशोकनगर जिले में 2 लाख के नकली नोट भेज चुके थे और अब गुना जिले के लिए 2 लाख से अधिक के नकली नोट तैयार करने में लगे हुए हैं। क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर और भी राज उगलवाने में लगी हुई है। साथ ही इनका पिछला रिकॉर्ड भी निकाल रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पूर्व यह लोग कहां-कहां नकली नोट बना कर सप्लाई कर चुके हैं। फिलहाल, देखना होगा कि आगे इसमें और क्या नई बात निकलकर सामने आती है।

ये भी पढ़ें: Indore Suicide Case: डिलीवरी बॉय ने की खुदकुशी, मायके में बैठी पत्नी स्क्रीन रिकॉर्डर से बनाती रही वीडियो, वजह जान उड़ जाएंगे होश

ये भी पढ़ें: सावधान ! शादी के अगले दिन ही भाग जाती है यह दुल्हन, नलखेड़ा पुलिस ने गैंग सहित पकड़ी लुटेरी दुल्हन

Tags :
Breaking NewsCRime BranchCrime NewsFake Note Factoryfake notes printing accused arrestedfake notes recoveredGwalior Crime BranchGwalior Crime NewsGwalior newsGwalior PoliceLatest NewsMP newsMP News in HindiMP Trending NewsNew Hindi KhabarPolice raid fake notes printing factoryViral NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article