मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fake Registry News: अगर जमीन वाले हैं तो हो जाएं सावधान, कहीं आपकी भूमि की तो नहीं हो रही फर्जी रजिस्ट्री?

Fake Registry News: गुना में एक शख्स ने फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। डेढ़ दशक बाद पीड़ित को न्याय मिला और आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं।
06:25 PM Nov 25, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

Fake Registry News: गुना। जिले से एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से किसी दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री करा ली। इस घटना का मामला गुना जिले के कैंट थाने में दर्ज हुआ। इसमें कई लोग शामिल हैं और यह मामला लगभग डेढ़ दशक बाद सामने आया है।

फर्जी रजिस्ट्री का है मामला

चंद्रप्रकाश नामक व्यक्ति की कृषि भूमि ग्राम डोबरा तहसील बमौरी जिला गुना में है। चंद्रप्रकाश की जमीन को आरोपी ने फर्जी तरीके से बेच दिया और किसी को कानोंकान खबर भी नहीं लगी। चंद्रप्रकाश ने अपनी भूमि 1984 में एक विक्रय पत्र के जरिए राजेंद्र सिंह से खरीदी थी। लेकिन इस भूमि का नामांतरण (नाम बदलना) करने में कुछ गड़बड़ी हुई, जिससे वह जमीन गलत रकवे (कृषि क्षेत्र का आकार) पर अंकित हो गई।

आरोपी योगेंद्र सिंह गुड़गांव, हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी ने चंद्रप्रकाश का नाम इस्तेमाल करके खुद को जमीन का मालिकाना हक दिखाया। आरोपी ने 27 अक्टूबर 2007 को सब रजिस्टार कार्यालय में जाकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा ली। इस दौरान चंद्रप्रकाश और हरिप्रसाद ने मिलकर षड्यंत्र किया और जालसाजी के तहत विक्रय पत्र पर हस्ताक्षर किए। इन सबने मिलकर चंद्रप्रकाश के नाम पर नहीं बल्कि योगेंद्र सिंह के नाम पर भूमि की रजिस्ट्री करवा दी। इस विक्रय पत्र पर गवाहों के हस्ताक्षर भी थे।

फर्जी गवाह ने किए साइन

एक गवाह हरिप्रसाद जो चंद्रप्रकाश को जानता था, उसने हस्ताक्षर किए। दूसरा गवाह रंगलाल था, जिसकी अब मौत हो चुकी है। इस प्रकार से यह पूरी कार्रवाई धोखाधड़ी से भरी थी। चंद्रप्रकाश ने इस मामले को लेकर अदालत में शिकायत की, जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार तोरनिया की अदालत ने मामले की जांच का आदेश दिया। जांच के बाद कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया और कैंट थाना पुलिस ने इस मामले में जालसाजी के आरोप में योगेंद्र सिंह और अन्य आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें:

Lalu Yadav MP Visit: लालू, तेजस्वी ने किए मां पीतांबरा के दर्शन, मांगा यह आशीर्वाद

Investment in MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज से विदेश दौरे पर, राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करेंगे

Tags :
accused arrestedCrime NewsFake registryFake Registry NewsGuna Newsland sold fraudulentlyLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article