मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

आखिर ऐसा क्या हुआ कि टावर पर चढ़ गया किसान, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान

Farmer Climbs Tower in Shivpuri शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। शिवपुरी जिले के पिछोर विकासखंड में सड़क बनवाने की मांग को लेकर एक किसान टावर पर चढ़ गया। देखते ही देखते भीड़ जमा...
09:42 AM Aug 29, 2024 IST | Amit Jha

Farmer Climbs Tower in Shivpuri शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। शिवपुरी जिले के पिछोर विकासखंड में सड़क बनवाने की मांग को लेकर एक किसान टावर पर चढ़ गया। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन किसान किसी भी आश्वासन पर टावर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हो रहा था। किसान ने प्रशासन से दो टूक शब्दों में कह दिया कि जब तक सड़क बनने का काम शुरू नहीं होगा, वह टावर से नहीं उतरेगा।

शिवपुरी में टावर पर चढ़ा किसान

किसान की मांग को लेकर पल भर में पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। आखिरकार मौके पर मौजूद अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए मशीन और सड़क निर्माण के लिए सामग्री मंगवानी पड़ी। सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने के बाद ऊमरीकलां ग्राम का रहने वाला किसान जगत सिंह लोधी टावर (Farmer Climbs Tower in Shivpuri) से नीचे उतरा। टावर से उतरने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, ऊमरीकलां ग्राम निवासी जगत सिंह लोधी और उसकी पत्नी दीप्ति लोधी सड़क निर्माण की मांग को लेकर पिछले 2 महीने से कलेक्टर से गुहार लगा रहे थे। लेकिन, किसान की मांग पर किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। किसान के अनुसार, उसके खेत के आसपास दबंगों की खेत है, और उनके खेत से ही होकर किसान जगत सिंह लोधी को अपने खेत में जाना पड़ता है। अब दबंगों ने अपने खेत से होकर जाने से मना कर दिया है, जिसके चलते जगत लोधी खेती नहीं कर पा रहा। खेत में बुवाई और कलेक्ट्रेट में सुनवाई पर अमल नहीं होने से परेशान जगत लोधी टावर पर चढ़ गया।

सड़क निर्माण का काम शुरू होने के बाद टावर से उतरा किसान

इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण के अलावा अन्य किसी भी आश्वासन पर किसान जगत लोधी टावर से उतरने को तैयार नहीं था। मशीनें बुलाकर उसके खेत के लिए सड़क निर्माण शुरू किया गया है। सड़क निर्माण का काम शुरू होने के बाद किसान टावर से उतर गया है।

ये भी पढ़ें: Action Against illegal Liquor: अवैध शराब के अड्डे पर पहुंची पुलिस के पैरे तलों से खिसकी जमीन, क्यों बुलानी पड़ी तीन जेसीबी?

ये भी पढ़ें: Indore Murder News: फिल्मी स्टाइल में युवक की हत्या कर लाश की गायब, पुलिस ने ऐसे किया आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार

Tags :
Farmer climbs tower in ShivpuriFarmers in ShivpuriMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest NewsMP newsroad constructionShivpuri Latest NewsShivpuri NewsTower in Shivpuri

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article