मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Farmer Found Diamond: किसान और उसके साथियों को फिर मिला 7 कैरेट 44 सेंट का चमचमाता हीरा, खुली किस्मत

Farmer Found Diamond: पन्ना। देश और दुनिया में पन्ना को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। कहते हैं कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है।
06:08 PM Nov 16, 2024 IST | MP First

Farmer Found Diamond: पन्ना। देश और दुनिया में पन्ना को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। कहते हैं कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। आज हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक किसानों की जिनकी जमीन से सब्जी, आलू और टमाटर की जगह बहुत ही कीमती हीरे उगल रही है। अभी तक किसान और उसके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके हैं।

किसान को मिला हीरा

बता दें कि आज फिर इन किसानों को एक चमचमाता हुआ 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। इसे किसान व उसके साथियों के द्वारा हीरा कार्यालय में जमा किया गया। इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए के करीब आंकी जा रही है। इसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि वह और उसके साथी पेशे से किसान हैं और लॉकडॉउन के समय उन्होंने अपने निजी खेत का हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई थी।

पहले भी मिल चुके हीरे

किसान ने बताया कि उन्हें अलग-अलग साथियों के नाम से एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके हैं। वहीं, आज उन्हें 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। यह उनका इस साल का दूसरा बड़ा हीरा है। इसके पूर्व भी उन्हें इसी खेत से 16 कैरेट का हीरा मिला था, जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था। उन्होंने बताया कि हीरा मिलने से काफी खुशी है, जो शब्दो में बयान नहीं की जा सकती। हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं उनके भविष्य उज्ज्वल करने में खर्च करेंगे। हीरा पारखी ने बताया कि उक्त हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें:

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

Jabalpur Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने 11वीं के छात्र पर किया चाकू से हमला

Tags :
Diamond found in fieldDiamond Mine in PannaFarmer Found DiamondFarmer found diamond in PannaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPanna NewsPositive NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article