मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Farmer Suicide Video: खुदकुशी से पहले किसान ने बनाया वीडियो, जमीनी विवाद में मौत के लिए 2 मौसेरे भाईयों को बताया जिम्मेदार

Farmer Suicide Video: जबलपुर। जिले में एक किसान की खुदकुशी और मौत से पहले बनाए गये वीडियो का सनसनीखेज मामला सामने आया।
09:17 PM Dec 21, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Farmer Suicide Video: जबलपुर। जिले में एक किसान की खुदकुशी और मौत से पहले बनाए गये वीडियो का सनसनीखेज मामला सामने आया। किसान ने मौत के लिए मौसेरे भाईयों को ननिहाल में मिली जमीन के विवाद में मानसिक रूप से प्रताड़ित होने के बाद खुदकुशी का आत्मघाती कदम उठाया। किसान की मौत के बाद वीडियो सामने आने पर सिहोरा पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दो मौसेरे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया।

जमीन बनी मौत की वजह

जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम धनगवां में रहने वाले किसान 40 वर्षीय राजा सेन ने कीटनाशक जहर का सेवन कर खुदकुशी कर ली। राजा सेन ने खुदकुशी से पहले अपने उस खेत में खड़े होकर एक वीडियो बनाया, जो उसे ननिहाल में बंटवारे में 25 डिसमिल जमीन के रूप में मिला। राजा सेन ने खुदकुशी के पहले बनाए वीडियो में मौत के लिए मुकेश और कौशल सेन को जिम्मेदार ठहराया। इस जमीन पर खेती करने पर उसके मौसेरे भाईयों मुकेश सेन और कौशल सेन से विवाद चल रहा था।

किसान ने वीडियों में कहा-मेरा जीवन नरक बना दिया

किसान राजा सेन की मौत के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में कहता दिख रहा है कि मुकेश और कौशल सेन ने मेरा जीवन नरक बना दिया। मेरी मृत्यु का कारण यही दोनों हैं। अप्रैल महीने में भी जमीनी विवाद पर कौशल और मुकेश ने परिवार के साथ मिलकर उसके घर पहुंचकर इस कदर बेरहमी से मारपीट की थी। इससे उसके दोनों हाथ-पैर टूट गए थे।

घटना की रिपोर्ट सिहोरा थाना में दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया, जिससे आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बताया था कि अपनी ही जमीन के लिए तीन-चार साल से केस लड़ रहा हूं। कोर्ट, कचहरी, थाना एवं सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। शारीरिक-मानसिक रूप से प्रताड़ित होने से मजबूर होकर खुदकुशी कर रहा हूं।

दोनों मौसेरे भाई गिरफ्तार

कीटनाशक पीकर किसान राजा सेन के खुदकुशी के बाद आक्रोशित परिजनों ने पीएम के बाद पुलिस द्वारा सौंपे गए शव को लेकर नागपुर-प्रयागराज हाइवे चक्काजाम कर विरोध जताया। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों की समझाइश और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने राजा सेन की पत्नी और परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मौसेरे भाईयों मुकेश सेन और कौशल सेन को गिरफ्तार कर लिया।

एडीशनल एसपी आनंद कलादगी के मुताबिक मृतिका की पत्नी ने राजा सेन की मौत से पहले का एक वीडियों सौंपा, जिसमें वह मुकेश और कौशल सेन की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की बात कहता नजर आ रहा है। लिहाजा मौसेरे भाईयों कौशल और मुकेश सेन को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Pigeon Dispute Ganjbasoda: छत पर कबूतर बैठने को लेकर विवाद, झगड़े में गई एक की जान

यह भी पढ़ें: Saurabh Sharma Bhopal: एमपी परिवहन का कांस्टेबल सौरभ शर्मा निकला धन कुबेर, 7 साल की नौकरी की पूरी कहानी

Tags :
Agar crime newsFarmer commits suicideFarmer Suicide VideoJabalpur newsLand disputeLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article