मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Farmers Protest: छावनी में बदला नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन, तमिलनाडु के 65 किसानों की क्यों हुई गिरफ्तारी?

Farmers Protest: नर्मदापुरम। शहर का रेलवे स्टेशन इस वक्त छावनी में तब्दील हो गया है। जीटी एक्सप्रेस में सवार होकर तमिलनाडू से दिल्ली जा रहे किसानों को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर रोककर हिरासत में लिया गया। किसान कावेरी नदी से...
08:59 PM Jul 28, 2024 IST | MP First

Farmers Protest: नर्मदापुरम। शहर का रेलवे स्टेशन इस वक्त छावनी में तब्दील हो गया है। जीटी एक्सप्रेस में सवार होकर तमिलनाडू से दिल्ली जा रहे किसानों को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर रोककर हिरासत में लिया गया। किसान कावेरी नदी से पानी की मांग को लेकर दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जमकर बहसबाजी भी हुई।

दिल्ली जा रहे थे किसान:

आज शाम 5 बजकर 55 मिनिट पर ट्रेन GT एक्सप्रेस नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही पूरा स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया। प्लेटफार्म पर करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे। ट्रेन में सवार तमिलनाडू के किसान सवार थे। अपनी मांगों को लेकर किसान दिल्ली जा रहे थे। इस बात की सूचना मिलते ही जिला एसपी ने पुलिस बल के साथ जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को भी तैनात कर दिया।

किसानों की ये है मांग:

बता दें कि तमिलनाडु से आए इन किसानों की कुछ मांगे हैं जिसकी वजह से वे दिल्ली जा रहे थे। किसानों की मांग है कि कावेरी नदी का पानी उन्हें दिया जाए, जिससे वे खेती और पर्सनल यूज के लिए इसका यूज कर सकें। पानी की परेशानी से जूझ रहे इन किसानों को दिल्ली आंदोलन में शामिल होने से पहले ही रोक लिया गया। पुलिस ने ट्रेन से 65 किसानों को हिरासत में लिया है।

क्या है किसान नेता का कहना?

सभी किसानों को पुलिस ने बस में बिठाकर अपने साथ थाने ले गई। इस सभी किसानों का मेडिकल कराया जाएगा। इस सबंध में नेशनल साउथ इंडियन रिवर इटरलिंकिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अय्युकन्नू ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के मुताबिक हर माह तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी मिलना चाहिए लेकिन राज्य को एक बूंद पानी भी नहीं मिल पा रहा। कर्नाटक सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी नहीं मान रही है। इसी मांग को लेकर हम दिल्ली जा रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता कांस्य पदक

ये भी पढ़ें: Damoh district hospital: दमोह जिला अस्पताल में 5 महिलाओं की मौत का जिम्मेदार कौन, एक ही दिन हुआ था ऑपरेशन

Tags :
AyyukannuBreaking NewsCauvery RiverDelhi Movementfarmers protestGT ExpressKarnataka GovernmentLatest NewsMP newsMP News in HindiNarmadapuram NewsNarmadapuram Railway StationNational South Indian Rivers Interlinking AssociationSupreme CourtTamil Nadu farmersTamil Nadu GovernmentTrending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article