मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Father Shoot Son: पिता ने 6 साल के मासूम बेटे को मारी गोली फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, दोनों की मौत

Father Shoot Son: कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर...
03:00 PM Sep 04, 2024 IST | MP First

Father Shoot Son: कटनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने पत्नी को जान से मारने का प्रयास करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना में पिता और पुत्र की मौत हो गई जबकि महिला को मामूली चोटें आई हैं।

पिता-पुत्र की मौत

हर इंसान के जीवन में उतार चढ़ाव आते हैं लेकिन कई बार कुछ लोग परेशानियों से घबराकर गलत कदम उठा लेते हैं। जबकि, कुछ लोग समस्या का सामना करते हैं और उसे दूर करते हैं। एक व्यक्ति के जीवन में सबसे कठिन काम उसकी संतान को पाल पोष कर बड़ा करना होता है। कटनी की घटना से हर कोई सकते में है। आखिर उस पिता की क्या मजबूरी रही होगी जिसने अपनी औलाद को ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

मामला कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र क़े नई बस्ती स्थित शहीद द्वारा क़े पास का है। घटना सोंधिया गली मे हुई है। यहां एक पिता मयंक अग्रहरि ने अपने छह साल के बेटे शुभ अग्रहरि की जान ले ली और फिर खुद भी खुदखुशी कर ली। पत्नी ने अपनी जान दौड़कर बचाई, जिसे हल्की चोटें आई हैं। मयंक स्टाम्प वेंडर का काम करता था।

पत्नी का इलाज जारी

युवक ने अपनी पत्नी को भी मारने का प्रयास किया लेकिन वह बच गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घटना क़े बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई ओर लोगों का हुजूम लग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

MP Weather Update - Madhya Pradesh में भारी Barish का Alert, कई जिलों में flood का खतरा

Shivpuri News: पति ने लाड़ली बहना योजना से कटवाया नाम, पत्नी ने कलेक्टर से की शिकायत

Tags :
6 year old son shotCrime NewsDeath of father and sonFather Shoot SonKatni newskatni news in hindiKotwali Police Station KatniMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article