मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fertilizers Shortage Gwalior: नकली खाद की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा किसान, खाद की परेशानी जस की तस

Fertilizers Shortage Gwalior: ग्वालियर। चंबल अंचल में खाद की किल्लत से किसान परेशान है। खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारें किसानों को परेशानी में डाल रही हैं। वहीं, मुनाफाखोर इस आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं। खाद की...
09:42 PM Oct 22, 2024 IST | Suyash Sharma

Fertilizers Shortage Gwalior: ग्वालियर। चंबल अंचल में खाद की किल्लत से किसान परेशान है। खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की लंबी कतारें किसानों को परेशानी में डाल रही हैं। वहीं, मुनाफाखोर इस आपदा में अवसर ढूंढ रहे हैं। खाद की किल्लत के बहाने किसानों को मनमाने दामों पर खाद बेचा जा रहा है। साथ ही दावा किया गया कि नकली खाद बेचा जा रहा है। ग्वालियर में एक किसान ने नकली खाद बेचे जाने की शिकायत कलेक्टर की जन सुनवाई में की।

खाद की ब्लैक मार्केटिंग

ग्वालियर के पुरासनी गांव के किसान साधु सिंह का आरोप है कि उसे भितरवार के खाद वितरण केंद्र से ब्लैक में 1700 की खाद दी गई। वैसे खाद के एक कट्टे की एमआरपी 1,350 रुपए है। उसके साथ जबरन NAP यूरिया की बोतल पकड़ा दी गई। इसमें भी उसके साथ गड़बड़ी की गई। उसका आरोप है कि उसे नकली खाद दे दी गई। पीड़ित ने घटना की शिकायत कलेक्टर की जन सुनवाई में की।

इस मामले में कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान का कहना है कि किसान ने नकली खाद की शिकायत की है। इस मामले में कृषि अधिकारी को किसान द्वारा खरीदी गई खाद के सैंपल लिए जाने की निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि अगर सैंपल में खाद में कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, किसान का आरोप है कि कलेक्टर के आदेश के बाद भी कृषि अधिकारी उनके खाद के सैंपल नहीं ले रहा।

खाद की किल्लत अभी भी है

आपको बता दें कि ग्वालियर जिले सहित तमाम जिलों में इन दिनों खाद की किल्लत बनी हुई है। ऐसे में मुनाफाखोर किसानों से खाद के नाम पर जमकर मनमानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं किसानों को गुणवत्ता हीन खाद भी ऊंचे दामों पर बेची जा रही है। इस मामले में किसान संगठनों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।

मध्य प्रदेश किसान सभा के नेता अखिलेश यादव का आरोप है कि ग्वालियर में खाद की किल्लत बनी हुई है। उन्होंने 1 महीने पहले भी प्रशासन को आगाह किया था कि प्रतिवर्ष किसानों को खाद की किल्लत होती है। इसलिए खाद का पर्याप्त स्टॉक मंगाया जाए। इसके बावजूद किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराया गया। खाद के नाम पर किसानों से मुनाफाखोरी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Burhanpur Crime News: बेटे ने धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट, यह है वारदात की असली वजह!

Khajuraho Crime News: अवैध संबंध के शक में दूसरी पत्नी की हत्या, पहले भी पत्नी और बच्ची का किया था मर्डर

Tags :
chambal newsComplaint of fake fertilizerfarmer reached public hearingFertilizers Shortage GwaliorGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsshortage of fertilizerएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article