मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fight Video Viral: युवाओं के बीच बढ़ रहा है गैंग कल्चर, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

Fight Video Viral: गुना। जिले में युवाओं के बीच गैंग कल्चर और हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल...
03:09 PM Mar 01, 2025 IST | Pushpendra

Fight Video Viral: गुना। जिले में युवाओं के बीच गैंग कल्चर और हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक झुंड बनाकर एक व्यक्ति पर बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना कैंट रोड की है। युवाओं के एक समूह ने लाठी-डंडों से लैस होकर एक शख्स की पिटाई की।

मारपीट का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो लगभग तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पर कई युवक मिलकर हमला कर रहे हैं। उनके हाथों में लाठियां और बड़े डंडे हैं। हमला इतना बर्बर था कि शख्स जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन इसके बावजूद हमलावर लगातार उसे पीटते रहे। इसके बाद आरोपी युवक अपनी-अपनी गाड़ियों से मौके से फरार हो गए।

युवाओं में बढ़ रहा गैंग कल्चर

हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। इससे पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गुना में युवाओं के बीच गैंग कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। मामूली विवादों पर झगड़े खूनी संघर्ष का रूप ले रहे हैं। शहर के अलग-अलग हिस्सों में ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं, जिनमें दुबले-पतले युवाओं पर भीषण हमला किया जाता है। इन झगड़ों में लाठी, डंडे और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकतर मामलों में पीड़ित पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराते, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

(गुना से सीताराम रघुवंशी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, MP की जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों की जांच करेगी EOW

Gwalior Cyber ​​Fraud: ग्वालियर कमिश्नर के नाम पर धोखाधड़ी, व्हाट्सएप पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी का प्रयास

Tags :
Crime NewsFight Video ViralGuna NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newstoday newsTop NewsTrending NewsVideo viralViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article