Fighting Dispute Sehore: बदमाशों के हौसले बुलंद, आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल

Fighting Dispute Sehore: सीहोर। प्रदेश में गुंडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन किसी न किसी के साथ उनका विवाद होता ही रहता है। इन गुंडों के मन...
fighting dispute sehore  बदमाशों के हौसले बुलंद  आदिवासी युवक के साथ बेरहमी से मारपीट  वीडियो वायरल

Fighting Dispute Sehore: सीहोर। प्रदेश में गुंडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन किसी न किसी के साथ उनका विवाद होता ही रहता है। इन गुंडों के मन में न तो कानून का डर है और नहीं पुलिस का खौफ। ऐसी ही एक घटना भैरुंदा से सामने आई है। एक वीडियो में बदमाश आदिवासी के साथ इस तरह से मारपीट कर रहे हैं कि इसे देखकर हर किसी का दिल कांप उठेगा।

बदमाशों को नहीं किसी का खौफ

वीडियो में एक आदिवासी युवक के साथ कुछ गुंडे बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। युवक के सिर में काफी चोट लगी होने के बाद भी बदमाश उसे पीटना बंद नहीं कर रहे हैं। युवक बुरी तरह घायल है और सर से लगातार खून बह रहा है। पीड़ित युवक का नाम अक्षय गौड बताया जा रहा है। यह पूरी घटना भैरूंदा के बालाजीपुरम कॉलोनी में मंदिर के पास बने एक खंडहर मकान की बताई जा रही है। हालांकि, पीड़ित युवक ने बदमाशों के डर से पुलिस में कोई भी शिकायत नहीं की है। पीड़ित किराए से रहता है और उसने आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया।

लड़की से बात करने का मामला

भैरुंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के मुताबिक, किशोर के साथ तीन लोगों ने मारपीट की। शुरुआती जांच में यह जानकारी मिली कि फरियादी युवक किसी लड़की से बात करता था और आरोपियों ने लड़के को उस लड़की से बात करने के लिए मना किया था। इसके बाद भी जब पीड़ित युवक नहीं माना तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित मूल रूप से रहटी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Bulldozer Action in Indore: तहसीलदार पर गोली चलाना पड़ा भारी, कब्जाधारी सुरेश पटेल के आलीशान बंगले पर चला बुलडोजर

ये भी पढ़ें: NCL सिंगरौली के बड़े अधिकारियों के घर CBI की रेड, जानिए क्या है पूरा मामला?

Tags :

.