BJP MP Gyaneshwar Patil: जीतने के बावजूद संकट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी, जानिए क्या है पूरा मामला?
BJP MP Gyaneshwar Patil बुरहानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 में खंडवा लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बावजूद बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लोकसभा चुनाव के समय निर्दलीय प्रत्याशी एवं पेशे से अधिवक्ता मनोज अग्रवाल ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी निरस्त करने को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। आखिर पूरा मामला क्या है आइए जानते हैं।
क्या है पूरा मामला?
याचिकाकर्ता मनोज अग्रवाल ने अपनी याचिका में कहा "ज्ञानेश्वर पाटिल ने चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में सत्य छुपाकर झूठी जानकारी दी है। ऐसे में निर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल (Khandwa BJP MP Gyaneshwar Patil) का निर्वाचन निरस्त कर दोबारा चुनाव कराने के बजाय दूसरे स्थान पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल को खंडवा संसदीय क्षेत्र का विजयी सांसद घोषित किया जाए।"
4 सितंबर को सुनवाई
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल (BJP MP Gyaneshwar Patil ) के निर्वाचित होने के 45वें दिन अधिवक्ता मनोज अग्रवाल ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका 19/2024 दायर की है। याचिकाकर्ता मनोज अग्रवाल की याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट में पहली सुनवाई 4 सितंबर 2024 को निर्धारित की गई है। अब देखना यह है कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मुश्किलें बढ़ती हैं या फिर सांसदी बची रहती है।
संकट में बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी!
जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) ने अधिवक्ता मनोज अग्रवाल की याचिका को स्वीकार करते हुए खंडवा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को संबधित मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल को 2 लाख 69 हजार 971 वोट से हराया था।
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: लाड़ली बहना और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक और खुशखबरी, सीएम ने दिया रक्षाबंधन पर ये गिफ्ट