मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

IISER Convocation: IISER के 11वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, CM मोहन यादव भी रहे मौजूद

IISER Convocation: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) मंगलवार को भोपाल पहुंचीं। वित्त मंत्री एयरपोर्ट से सीधे इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (Indian Institute of Science Education and Research) के 11वें दीक्षांत समारोह में बतौर...
11:50 AM Aug 13, 2024 IST | Akash Tiwari

IISER Convocation: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) मंगलवार को भोपाल पहुंचीं। वित्त मंत्री एयरपोर्ट से सीधे इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (Indian Institute of Science Education and Research) के 11वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची। वित्त मंत्री यहां 442 शोधार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगी। इससे पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने वित्त मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma), भोपाल सांसद आलोक शर्मा (Alok Sharma) समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम में हुए शामिल

IISER के 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए हैं। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हम सब जानते हैं कि नॉलेज के आधार पर हमारी भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है और इलेक्ट्रिकल समय आ गया है। मध्य प्रदेश एक मात्र ऐसा राज्य है जिसमें तीन ट्रिपल आईटी है। यहां उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट भागीदारी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में 6 स्किल ग्लोबल पार्क की स्थापना हम कर रहे हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव पूर्ववर्ती सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं।"

डायरेक्टर प्रोफेसर गोवर्धन दास ने पेश की प्रोग्रेस रिपोर्ट

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के डायरेक्टर प्रोफेसर गोवर्धन दास ने प्रोग्रेस रिपोर्ट भी इस दौरान पेश की है। दास ने कहा, "संस्थान में 37 प्रतिशत महिला शोधार्थी हैं और अभी तक संस्थान के 3,000 से ज्यादा रिसर्च पेपर पब्लिश हुए हैं। हम संकल्प लेते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हम अपना उचित योगदान देंगे।"

यह भी पढ़ें: 

Flood in Singrauli: खिलौने की तरह कोल माइंस में बह गई बोलेरो गाड़ी, फिर जो हुआ...

MP-महाराष्ट्र की मुख्य सचिव के बीच जल बंटवारे को लेकर बड़ी बैठक, क्या सुलझेंगे विवादास्पद मुद्दे?

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामला: रेजिडेंट डॉक्टरों का देशव्यापी हड़ताल, एमपी में भी OPD बंद!

Tags :
Chief Minister Mohan YadavFinance Minister Nirmala SitharamanIISERIndian Institute of Science Education and ResearchMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmohan yadavmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsVD Sharmaआईआईएसईआरइंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्चएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमुख्यमंत्री मोहन यादवमोहन यादववित्त मंत्री निर्मला सीतारमणवीडी शर्मा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article