Bhind Nagar Palika: सरकारी योजना में घोटाले पर दर्ज हुई FIR, दो पूर्व सीएमओ भी आए लपेटे में

मध्य प्रदेश की भिंड नगर पालिका में तीन करोड़ रुपए के घोटाला मामले में दो पूर्व नगर पालिका सीएमओ तथा कई अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
bhind nagar palika  सरकारी योजना में घोटाले पर दर्ज हुई fir  दो पूर्व सीएमओ भी आए लपेटे में

Bhind Nagar Palika: भिंड। मध्य प्रदेश की भिंड नगर पालिका में तीन करोड़ रुपए के घोटाला मामले में दो पूर्व नगर पालिका सीएमओ तथा कई अन्य कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में पहले भी सरकार के पास शिकायत आ चुकी थी। भिंड नगर पालिका में कर्मकार मंडल एवं संबल योजना में 3 करोड़ से अधिक के घोटाले को लेकर पिछले कुछ दिनों से पार्षद धरने पर भी बैठे थे।

घोटाले पर कार्यवाही के लिए पार्षदों ने दिया था धरना

धरना दे रहे पार्षदों की मांग थी कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए, जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी से मिलकर अपनी बात भी रखी थी। जांच उपरांत सभी दस्तावेजों के साथ आखिरकार नगर पालिका सीएमओ यशवंत वर्मा पार्षदों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचे जहां दो पूर्व नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा एवं वीरेंद्र तिवारी एवं चार अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।

Bhind Nagar Palika Parshad

पूर्व सीएमओ सहित इन कुल 6 लोगों पर हुई एफआईआर दर्ज

फरियादी यशवंत वर्मा मुख्य नगर पालिका भिंड (Bhind Nagar Palika News) ने सिटी कोतवाली में आवेदन मय समय प्रपत्रों के साथ थाना प्रभारी प्रवीण चौहान को प्रकरण दर्ज करने के लिए अग्रेषित किया था। इसमें नगर पालिका भिंड में कर्मचारियों द्वारा मध्यप्रदेश शासन के विभाग द्वारा संचालित मध्य प्रदेश भवन एवं सनिर्माण कर्मकार मण्डल एवं संबल योजना अंतर्गत वर्ष 2021 से 2024 तक वित्तीय अनियमितताओ में छलपूर्वक कूटरचित तरीके से शासकीय राशि का दुरुपयोग करने पर (1) राजेंद्र सिंह चौहान सहायक ग्रेड 3, (2) राधेश्याम राजोरिया ए आर आई, (3) शिवनाथ सिंह सेंगर सेवानिवृत्त एआरआई, (4) अशोक जाटव, (5) सुरेन्द्र शर्मा तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका भिण्ड एवं (6) वीरेन्द तिवारी पूर्व नगर पालिका अधिकारी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

यह भी पढ़ें:

Employee Service Extend: कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के मूड में है सरकार, कांग्रेस ने युवाओं के साथ बताया छलावा!

MP Politics News: दीपक जोशी के बीजेपी में आने पर सियासत में चलने लगे शब्दों के बाण, भगवान भरोसे कांग्रेस की नैया?

Lumpy Virus Dewas: टोंक खुर्द क्षेत्र के पशुओं में लंपी वायरस ने दी दस्तक, पशुपालकों को सताने लगी चिंता!

Tags :

.