3 Dead in Fire एमपी के दतिया में कचरे के ढेर में लगी आग, तीन लोगों की मौत, एक बच्चा गंभीर
3 Dead in Fire Datia दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में दर्दनाक हादसा हो गया है। एक घर के पास कचरे के ढेर में लगी आग से पूरा घर तबाह हो गया। बिजली के तार से निकली चिंगारी कचरे के ढेर पर गिरी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और घर को चपेट में ले लिया। अचानक फैली आग में झुलस कर पति-पत्नी औऱ एक बच्ची की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है।
कचरे के ढ़ेर से फैली आग
घटना दतिया के लांच थाना क्षेत्र के तिगरू ग्राम की है जहां मंगलवार की दोपहर को बिजली के तार से उठी चिंगारी नीचे कचरे के ढेर में गिरी और आग लग गई। बता दें कि कचरे के ढेर के पास ही वीरू करण नाम के एक व्यक्ति का कच्चा मकान है। आग इतनी तेजी से फैली कि वीरु के घर तक पहुंच गई। वीरू का परिवार कुछ समझ पाता तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया। तेजी से फैली आग के कारण घरवाले घर से निकल नहीं पाए । आग की लपटों ने पूरे परिवार को आगोश में ले लिया। इस हादसे में वीरु करण (37) उसकी पत्नी सरस्वती (34), और 9 साल की बेटी निधि की मौत हो गई।
घर में था एक ही दरवाजा
स्थानीय लोगों ने बताया है कि घर में एक ही दरवाजा था इसलिए घर के लोग अंदर ही फ़ंस गए। हालांकि पड़ोसियों ने घर के पीछे की दीवार तोड़ दी लेकिन तब तक आग से जलने से बीरु की मौत हो चुकी थी। वीरु कि पत्नी और दोनों बच्चे झुलस गए थे। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया और आग से झुलसे महिला व बच्चों को इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला और एक बच्ची की भी मौत हो गई।अब अस्पताल में सात साल का बच्चा जिसका नाम राम है, वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
यह भी पढ़ें : Chhindwara murder case छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की हत्या, फिर आरोपी ने भी की आत्महत्या