मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Jabalpur Supermarket Fire: पटाखों की तरह दर्जनों स्मार्ट मीटर में विस्फोट, सुपर मार्केट में मचा हड़कंप

Jabalpur Supermarket Fire जबलपुर: तेजी से भागते और ज्यादा बिल की शिकायतों के कारण पहले ही किरकिरी झेल रहे नये स्मार्ट मीटरों का अब एक और खतरनाक मंजर देखने मिला है। स्मार्ट मीटर पटाखों की तरह विस्फोट के साथ...
09:11 AM Jul 16, 2024 IST | Amit Jha

Jabalpur Supermarket Fire जबलपुर: तेजी से भागते और ज्यादा बिल की शिकायतों के कारण पहले ही किरकिरी झेल रहे नये स्मार्ट मीटरों का अब एक और खतरनाक मंजर देखने मिला है। स्मार्ट मीटर पटाखों की तरह विस्फोट के साथ फट और जल भी रहे हैं। जबलपुर के सुपर मार्केट में कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई है।

स्मार्ट मीटर में आग भड़कने के बाद परिसर में फैला करंट

सुपर मार्केट स्थित एक मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट में लगे स्मार्ट मीटर बोर्ड में अचानक कई मीटरों में तेज धमाकों के साथ आग भड़क उठी। स्मार्ट मीटर अचानक धूं-धूंकर जलने लगे। आग लगने के बाद अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, अपार्टमेंट के निवासियों ने मीटर में विस्फोट और आग लगने की सूचना तत्काल बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने बिल्डिंग की सप्लाई बंद की। काफी देर तक मीटर एवं केबल वायर जलने के बाद आग बुझी।

अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर एक ट्रेनिंग सेंटर चलता है। इसमें कई लोग ट्रेनिंग ले रहे थे। जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली, सेंटर में भी हड़कंप मच गया। स्मार्ट मीटर में आग लगने से परिसर में करंट फैल गया।

इस कंपनी को जबलपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका

मोंटे कार्लो कंपनी और अल्फावार कंपनी को जबलपुर में स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका बिजली कम्पनी द्वारा दिया गया है। पहले चरण में 17 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 3 लाख 50 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट मीटर जबरन लगाए जाने पर पहले भी कई जगह विवाद एवं कांग्रेस द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। वहीं, स्मार्ट मीटर में आग और विस्फोट की इस घटना ने इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Private Schools Strike: नर्मदापुरम के 450 निजी स्कूल अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, जानिए क्या है वजह

ये भी पढ़ें: Panna : आत्मदाह की चेतावनी देने को क्यों मजबूर हुआ पन्ना का किसान ? 72 एकड़ जमीन है नाम

Tags :
electric smart metersFire Broke Out in JabalpurJabalpur FireJabalpur fire IncidentJabalpur Latest NewsJabalpur newsJabalpur super marketJabalpur Supermarket FireMP Latest NewsMP news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article