Hospital Fire Gwalior: शॉर्ट सर्किट से आईसीयू में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Hospital Fire Gwalior: ग्वालियर। जिले के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय में बड़ा हादसा टल गया।
hospital fire gwalior  शॉर्ट सर्किट से आईसीयू में लगी आग  बड़ा हादसा टला

Hospital Fire Gwalior: ग्वालियर। जिले के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के कमलाराजा महिला एवं बाल चिकित्सालय में बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल के पीआईसीयू में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। इस कारण तेज धुआं उठने लगा। धुंआ देख अस्प्तला में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी ने अग्निशमन यंत्र से आग की चिंगारियों को बुझा दिया।

टल गया बड़ा हादसा

जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान आठ बेड के पीआईसीयू में 16 मासूम बच्चे भर्ती थे। आग एक इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगी थी। इसके ऊपर से ऑक्सीजन की लाइन गुजरी हुई है। अगर इस आग की चिंगारी ऑक्सीजन लाइन तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता और आग पर काबू पाना बड़ा मुश्किल होता। हॉस्पिटल के पीआईसीयू में जिस बोर्ड में आग लगी, उसके पास वेंटिलेटर सहित अन्य उपकरण भी थे।

गनीमत रही कि आग की चिंगारी समय रहते बुझ गई। यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले 23 सितंबर 2023 को भी एसएनसीयू में बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी। इसके कारण एसएनसीयू में धुआं भर गया था। उस वक्त भी आनन-फानन में नवजातों को दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा था। ऐसा ही मामला जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भी सामने आया था। यहां आईसीयू में 3 सितंबर को आग लगने से तीन लोगों की जान चली गई थी।

हादसों से नहीं ले रहे सबक

इन घटनाओं के बावजूद भी जयारोग्य चिकित्सालय समूह के तमाम अस्पतालों में फायर सेफ्टी के इंतजाम दुरुस्त नहीं किए गए। कमला राजा महिला एवं बाल चिकित्सालय में फायर सेफ्टी के इंतजाम सहित अन्य सुविधाएं ना काफी है। बिल्डिंग भी खस्ता हालत में है। ऐसे में अब जीआरएमसी के डीन का कहना है कि कमला राजा अस्पताल का पीआईसीयू काफी पुराना है। इसलिए हादसे की आशंका रहती है।

हालांकि, व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इस घटना के लिए अस्पताल के अधीक्षक से जवाब-तलब किया गया है। डीन ने कहा कि जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर किया जाएगा। कमला राजा महिला एवं बाल चिकित्सालय के आईसीयू सहित अन्य वार्डों में फायर सेफ्टी के नॉर्म्स पालन करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Gwalior Firing News: भतीजे की जानकारी नहीं देने पर हमलावरों ने चाचा को मारी गोली

यह भी पढ़ें: Student Protest Anuppur: पॉलिटिकल साइंस में शून्य नंबर मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, कॉलेज पर मनमानी का आरोप

Tags :

.