मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Rakesh Shukla: मंत्री राकेश शुक्ला के सरकारी बंगले में लगी भीषण आग, लाखों का सामान और दस्तावेज जलकर हुए खाक

आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जहां आग लगी, वहां गार्ड रूम था, आग से बिजली का बोर्ड जल गया और उसकी चिंगारी नीचे रखे बिस्तरों पर आ गिरी।
01:13 PM Nov 30, 2024 IST | Suyash Sharma

Rakesh Shukla: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के थाटीपुर स्थित सरकारी बंगले में देर रात अचानक आग लग गई। मंत्री शुक्ला के बंगले में बने गार्ड रूम में आग लगी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिस वक्त यह घटना घटी, उस वक्त मंत्री राकेश शुक्ला बंगले पर मौजूद नहीं थे। बंगले के अंदर रखा लाखों का सामान और कीमती दस्तावेज भी आग में जलकर खाक हो गए।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जहां आग लगी, वहां गार्ड रूम था, आग से बिजली का बोर्ड जल गया और उसकी चिंगारी नीचे रखे बिस्तरों पर आ गिरी। इसी कारण आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया। दुर्घटना के समय मंत्री राकेश शुक्ला किसी काम से दिल्ली गए हुए थे।

आग में नहीं हुई जनहानि

घर में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई जिस पर तत्काल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। अधीक्षण यंत्री डॉक्टर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि आग बुझाने के लिए गाड़ियों की हेडलाइट का सहारा लेना पड़ा क्योंकि भीषण आग के चलते बंगले की लाइट को काट दिया गया था। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से कुल कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, यह आकलन के बाद ही पता चल पाएगा।

यह भी पढ़ें:

MP Lokayukta News: रिश्वत लेते पकड़े गए खनिज विभाग के बाबू, भ्रष्टाचार के कई मामले आए सामने

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP और जर्मनी के बीच बढ़ेगा औद्योगिक सहयोग, खुलेंगे नए द्वार

Bank Frauds in MP: मजदूर के नाम बैंक खाता खुलवा 51 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक और कृषि विभाग सवालों के घेरे में

Tags :
Fire in rakesh shukla housegwalior city newsgwalior local newsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRakesh ShuklaRakesh Shukla newsurja mantri rakesh shuklaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article