मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fire In Gwalior Trade Fair: ग्वालियर मेले में भड़की आग में 8 दुकानें हुईं खाक, मौके पर प्रशासन मौजूद

Fire In Gwalior Trade Fair: ग्वालियर के व्यापार मेले में आग लग गई। इसमें 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस अग्निकांड में 14 दुकानदार प्रभावित हुए।
07:31 PM Feb 11, 2025 IST | Pushpendra

Fire In Gwalior Trade Fair: ग्वालियर। शहर के व्यापार मेले में आग लग गई। इसमें 8 दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस अग्निकांड में 14 दुकानदार प्रभावित हुए। आग इतनी भयानक थी कि लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि, आग से बड़ा हादसा होने से टल गया और कोई जनहानि नहीं हुई। झूला सेक्टर के पास छत्री नंबर 10 और 14 में अचानक आग भड़क गई।

शहर के व्यापार मेले में देर शाम भीषण आग लग गई। सबसे पहले आग दुकानों के पीछे बने गोदाम में लगी। आग ने भयानक विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से दुकानों की तरफ बढ़ने लगी। जब तेज धुआं उठना शुरू हुआ तब व्यापार मेले में अफरा-तफरी मच गई। इसमें दो दुकानें जलकर खाक हो गई जबकि व्यापार महीने में लगी 9 दुकानों से ज्यादा प्रभावित हुई हैं।

मेले में लगी आग

वायरिंग शॉर्ट सर्किट से आग भड़कने की संभावना जताई जा रही है। आग कपड़े और स्पोर्ट्स के सामानों की दुकानों में लगी है। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सैलानियों में भी हड़कंप की स्थिति बन गई। धुआं इतना भयानक था कि आसमान में काले धुएं के गुब्बार छा गए। आग की चपेट में 9 दुकानें आ गईं। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और टीम मौजूद है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर मौजूद

बता दें कि प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर तैनात है। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। अग्निकांड में लाखों रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने अग्निकांड प्रभावित इलाके को घेरा लिया और किसी को भी पास नहीं जाने दिया जा रहा है। फिलहाल, इस अग्निकांड में मेला विद्युत ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Vidisha News: विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा और शिवराज को घूरते हुए लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: Memorandum Regarding Liqueur: मजदूर ने उठाई अनोखी मांग, केंद्रीय मंत्री सिंधिया को शराब की कीमतें कम करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Tags :
8 shops burnt to ashesBreaking NewsFire broke out in Gwalior fairfire in fairFire In Gwalior Trade FairGwalior newsGwalior Trade FairGwalior Trade Fair 2025Latest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMany shops destroyed in a massive fire at Gwalior fair in MPmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNews Updateshort circuittoday's newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article