Jayarogya Hospital: जयारोग्य अस्पताल में लगी आग, 100 से अधिक मरीजों को सुरक्षित बचाया

ICU के एसी में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। गार्ड्स व वार्ड बायज को फायर रेस्क्यू की ट्रेनिंग दिए जाने से उन्होंने तुरंत हालात संभाले और सभी ने तत्काल पेशेंट्स को बाहर निकाला।
jayarogya hospital  जयारोग्य अस्पताल में लगी आग  100 से अधिक मरीजों को सुरक्षित बचाया

Jayarogya Hospital Gwalior: ग्वालियर। ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य चिकित्सालय के कमलराजा महिला एवं बाल रोग चिकित्सालय के लेबर वार्ड के आइसीयू मे देर रात भीषण हादसा होने की खबर है। यहां पर एसी कंप्रेशर फट जाने के चलते आग लग गई और वार्ड में सो रही प्रसूताओं का अचानक दम घुटने लगा। उन्होंने देखा तो वहां तेज धुंआ भरा हुआ था और कई जगह आग की हल्की चिंगारीयां भी नजर आ रही थी। इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई और खिड़कियां तोड़कर धुआं बाहर निकालने की कोशिश की गई। अचानक ही हुए धुएं और आग के चलते मरीज और उनके अटेंडरों मे भगदड़ मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासन के बड़े अधिकारी पहुंचे अस्पताल

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी सहित अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सभी लोग मौके पर पहुंचे। फायरब्रिगेड की मदद से सभी पेशेंट और उनके अटेंडरों को कड़ी मशक्क़त के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। उस समय लेबर वार्ड की आईंसीयू मे सोलह महिलाएं भर्ती थी और आसपास के सभी वार्डों में मिलाकर इनकी संख्या सौ से ज्यादा थी। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि घटना के समय अस्पताल के प्रसूति ICU में 13, पास के वार्ड में 9, लेबर रूम में लगभग 100 मरीज, पीडियाट्रिक्स में लगभग 50 मरीज थे। इन सभी सुरक्षित बाहर निकाल कर सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है।

सभी भर्ती मरीजों और नवजात शिशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला

अचानक आईंसीयू (Jayarogya Hospital Gwalior) में एसी के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और वहां आग लग गई। इसके बाद वहां धुंआ ही धुंआ भर गया जिससे लोगों का दम घुटने लगा। पहले तो स्टॉफ, मरीज और उनके अटेंडेंरों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने भी इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी। अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्टाफ वहां पहुंचा। इस बीच कलेक्टऱ रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीऱ सिंह मौके पर पहुँच गए। सबसे पहले वार्ड के शीशे तोड़कर धुआं निकलने का प्रयास किया गया। इसके बाद सभी महिला मरीजों और नवजात शिशुओं को एक-एक कर सुरक्षित बाहर लाया गया और सभी को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे शिफ्ट किया गया।

कलेक्टर ने दी मीडिया को यह जानकारी

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि Kamla Raja Hospital के Gyneacology ICU के एसी में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। गार्ड्स व वार्ड बायज को फायर रेस्क्यू की ट्रेनिंग दिए जाने से उन्होंने तुरंत हालात संभाले और सभी ने तत्काल पेशेंट्स को बाहर निकाला। आग से धुआं काफ़ी हो जाने से वेंटिलेशन सुगम करने हेतु खिड़कियों से जाली तोड़ी गई। निगम की फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया और किसी प्रकार की की कोई जनहानि नहीं हुई। आग से प्रभाविड वार्डों से बचाए गए मरीजों को सुरक्षित निकाल कर सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है। इस कार्य में ड्यूटी डॉक्टर, मेडिकल स्टूडेंट्स और पुलिस की टीम ने त्वरित मूवमेंट करते हुए एक्शन लिया। आपको बता दें कि गत वर्ष भी 9 मार्च को जेएएच (Jayarogya Hospital Gwalior News) के ट्रॉमा सेंटर मे एसी का कंप्रेसर फट जाने से आग लग गई थी जिसमें बाद मे एक मरीज की मौत हो गई थी।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Police Holi Gwalior: “पुलिस की होली” में जमकर उड़ा गुलाल, अफसरों ने रैंक भूलकर परिवार के साथ की मस्ती, लगाए ठुमके

Gwalior Gangrape: नाबालिग को पानी में नशीली दवा पिलाकर किया गैंगरेप, बताने पर दी जान से मारने की धमकी

MP CM Mohan Yadav: सीएम ने किया उज्जैन में 476 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन, सिंहस्थ कुंभ के लिए शुरू किए गए कार्य

Tags :

.