Fire in Pesticide Factory: विदिशा में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
Fire in Pesticide Factory :विदिशा। एमपी के विदिशा में पूर्व विधायक शशांक भार्गव की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई । आग की लपटों ने कुछ ही पल में विकराल रूप ले लिया। आग इतनी भयानक थी कि 10 किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगाई गई। पांच घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है ।
केमिकल से भरे ड्रम के फटने से हुआ हादसा
बुधवार को सुबह 7 बजे विदिशा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता शशांक भार्गव की यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में आग लग गई। सुबह-सुबह हुए इस हादसे में शुरुआती दौर में चार दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया था। आग इतनी भयानक थी कि 10 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता था। आग के फैलने से फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम ब्लास्ट करने लगे। हालात बिगड़ते देख एसडीआरएफ और जिला प्रशासन ने दूसरी जगहों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलाया। दमकल की करीब 15 गाड़ियों की मदद से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जहरीला धुंआ के कारण इलाके को कराया गया खाली
आग इतनी भयानक थी कि पानी से भी काम नहीं चल रहा था। बाद में केमिकल की आग बुझाने वाली फोम की फायर ब्रिगेड बुलाई गई। हालांकि आग से निकल रहे धुंए के कारण आस-पास के इलाकों में अंधेरा छाने लगा। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों को खाली करा दिया।
बगल की फैक्ट्री से हटाया गया केमिकल
बताते चलें कि यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। यूनिकल फैक्ट्री से ही सटे यूनाइटेड फैक्ट्री में भी बड़ी संख्या में ड्रमों में केमिकल रखा हुआ था। फायर ब्रिगेड को आशंका थी कि आग बुझाने में देर हुई तो आस-पास की फैक्ट्रियों में पैल सकती है। इस डर से प्रशासन ने जेसीबी की मदद से बाउंड्री वॉल तोड़कर यूनाइटेड फैक्ट्री से भी केमिकल के ड्रमों को बाहर निकलवाया और दूर भेजा गया।
स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री मालिक को दी जानकारी
गौरतलब है कि केमिकल फैक्ट्री में आग अहले सुबह ही लग गई थी।सबसे पहले सुबह की सैर पर निकले लोगों ने फैक्ट्री से धुंआ निकलते देखाय़ फैक्ट्री के पास रहने वाले शशांक जैन ने बताया कि सुबह करीब 6.50 बजे मैं फैक्ट्री के पास से जब वे गुजर रहे थे तो फैक्ट्री के पीछे की तरफ से धुआं उठता देखा। शुरू में उन्हें लगा कि किसी ने कूड़े में आग लगाई होगी। बाद में शशांक ने अपने घर की छत पर जाकर देखा कि आग की लपटें निकल रही हैं।इसके बाद फैक्ट्री मालिक को जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ेः Water Crisis in MP: भिंड में दूषित पानी पीने से 50 लोग बीमार, शाहडोल में लोगों का प्रदर्शन