मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fire In The Hut: झोपड़ी में आग लगने से दो बच्चियों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

Fire In The Hut: दमोह के बटियागढ़ के बरोदा गांव में आज शाम खेत में बनी एक झोपड़ी में आग लग गई। इस हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गई।
09:19 PM Jan 08, 2025 IST | Vivek Sen

Fire In The Hut: दमोह। जिले के बटियागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बरोदा गांव में आज शाम खेत में बनी एक झोपड़ी में आग लग गई। इस हादसे में झोपड़ी के अंदर मौजूद तीन मासूम बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। इसमें से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। वहीं, एक मासूम जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।

यह है पूरा घटनाक्रम

मासूम बच्चियों के पिता गोविंद आदिवासी ने बताया कि वह बंडा तहसील के तारौली गांव का रहने वाला है। वह बरोदा गांव में खेती की सिंचाई का ठेका लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। शाम के समय वह खेत में प्याज की छिलाई कर रहा था। मेरी पत्नी और तीनों बेटियां झोपड़ी में मौजूद थीं। कुछ देर बाद मेरी पत्नी मेरे पास आ गई और मुझसे बात करने लगी। जब हमने पलट कर पीछे देखा तो झोपड़ी में आग लगी हुई थी। मैं अपनी पत्नी के साथ और आसपास के कई लोग आग बुझाने के लिए झोपड़ी की तरफ भागे। लेकिन, झोपड़ी की आग बहुत तेज हो गई और मेरी तीनों बेटियां आग में झुलस गईं।

दो बच्चियों की मौत

जैसे-तैसे झोपड़ी की आग बुझाने के बाद बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर आ गए। जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर उमेश तंतुवाय ने बताया कि तीन बच्चियां झुलसी हुई अस्पताल पहुंची थीं। जिनमें से जाह्नवी 5 साल, कीर्ति 3 साल की मौत हो गई है। 5 माह की हीर की हालत नाजुक है, उसे बचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

MP Congress News: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के जीतू पटवारी को लेकर बदले सुर, पहले जताई नाराजगी अब दे रहे सफाई

MP Mohan Cabinet Meeting: 2025 की पहली मोहन कैबिनेट बैठक के बड़े फैसले, अब किसानों की आय होगी दोगुनी!

Tags :
Baroda VillageBatiagarh NewsCrime NewsDamoh Newsfire accidentFire In The HutMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsOne injured in fireTop NewsTrending NewsTwo girls died in a hut fireViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article