Firing For Pizza: होटल कर्मचारियों ने पिज्जा देने से मना किया तो बदमाश ने चला दी गोली, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Firing For Pizza: ग्वालियर में एक रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा न मिलने पर बदमाश ने गोलीबारी कर दी। बदमाश देर रात रेस्टोरेंट बंद होने के समय पिज्जा खाने पहुंचा था।
firing for pizza  होटल कर्मचारियों ने पिज्जा देने से मना किया तो बदमाश ने चला दी गोली  पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद

Firing For Pizza: ग्वालियर। शहर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि बदमाश आए दिन हत्या, लूट, गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के पॉश इलाके सिटी सेंटर में स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई। एक रेस्टोरेंट में बदमाश ने पिज़्ज़ा नहीं मिलने पर गोलीबारी कर दी। बदमाश देर रात पिज़्ज़ा खाने पहुंचा था। होटल कर्मचारियों द्वारा यह कहकर पिज्जा देने से मना कर दिया कि रात हो चुकी है और होटल बंद हो गया।

पिज्जा नहीं देने पर फायरिंग

कर्मचारी ने कहा कि रेस्टोरेंट बंद हो गया, अब पिज़्ज़ा नहीं मिलेगा। इस बात से बदमाश को गुस्सा आ गया और उसने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी। हालांकि, इस घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ। फायरिंग करने के बाद बदमाश काफी देर तक होटल के बाहर टहलता रहा और काफी बहस करने के बाद पिज़्ज़ा खाकर ही होटल से गया।

गोली चलने से डरे ग्राहक

गोली चलने के बाद होटल में बैठे ग्राहक डर गए और अफरा-तफरी मच गई। यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद कर्मचारी और आसपास की क्षेत्र में रहने वाले लोग भयभीत हैं। ऐसे में यह तो साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाशो में पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर बने एक रेस्टोरेंट का है। जहां देर रात पिज़्ज़ा खाने पहुंचे बदमाश ने गोलीबारी कर दी। घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें फायरिंग की आवाज और बदमाश राइफल लेकर कैफे में बैठा नजर आ रहा है। इस दौरान वहां मौजूद अन्य ग्राहकों में भगदड़ मच गई।

गोलीबारी से सहमे कर्मचारी

जानकारी के मुताबिक, बदमाश ने कैफे संचालक से पिज्जा खाने के लिए ऑर्डर किया। जब कैफे संचालक ने लेट नाइट होने से पिज्जा देने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर बदमाश ने कैफे पर गोलीबारी कर दी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान कर ली गई है और जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सवाल ग्वालियर शहर के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर खड़े हो रहे हैं। जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास का इलाका ही बदमाशों से सुरक्षित नहीं है तो बाकी जगह शहर में क्या हालात होंगे?

ये भी पढ़ें: नशे के सौदागरों का हौसला बुलंद! पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, बदमाशों ने जान से मारने की दी धमकी

ये बी पढ़ें: Dewas News: पटाखे के बारूद से बंदूक बनाकर खेलना पड़ा महंगा, शरारत ने ले ली जान

Tags :

.