सनकी आशिक ने एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली, दादा की मौत, चाचा की हालत गंभीर, पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान

Firing in Chattarpur छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों पर गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गोलीबारी में घायल दादा की मौत हो गई है, जबकि पीड़ित लड़की और उसके चाचा...
सनकी आशिक ने एक ही परिवार के 3 लोगों को मारी गोली  दादा की मौत  चाचा की हालत गंभीर  पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान

Firing in Chattarpur छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों पर गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गोलीबारी में घायल दादा की मौत हो गई है, जबकि पीड़ित लड़की और उसके चाचा अभी भी अस्पताल में भर्ती (Chhatarpur Crime News) हैं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

आरोपी ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मारी गोली

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला (Firing in Chattarpur) छतरपुर सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र का है। छेड़छाड़ के पुराने मामले में राजीनामा न देने पर आरोपी ने पीड़िता समेत उसके दादा और चाचा को गोली मार दी। गोली लगने से पीड़ित लड़की के दादा की मौत हो गई है, जबकि उसके चाचा की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। नाबालिग के चाचा को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। वहीं, पीड़िता अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है।

जांच में जुटी पुलिस

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार (Chhatarpur Crime News) हो गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है।

छेड़छाड़ मामले में परिजनों ने दर्ज कराई थी शिकायत

एसपी अगम जैन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "आरोपी ने पूर्व में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की थी। इस मामले में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। आरोपी काफी दिन से इस मामले में राजीनामा के लिए दबाव बना रहा था। जब पीड़ित लड़की के परिवार वाले तैयार नहीं हुए तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस सहित एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए और आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"

ये भी पढ़ें: Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

ये भी पढ़ें: Guna Fraud News: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवक से ऐंठे 22 लाख रुपए, आप भी हो जाएं सावधान

Tags :

.