Firing Range Explosion: सेना के फायरिंग रेंज में बम फटने से एक की मौत एक घायल, रेंज में जाने पर लगा प्रतिबंध

Firing Range Explosion: इंदौर के महू क्षेत्र में सेना की बेरछा फायरिंग रेंज में बम फटने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ लकड़ी बीनने के लिए गया था।
firing range explosion  सेना के फायरिंग रेंज में बम फटने से एक की मौत एक घायल  रेंज में जाने पर लगा प्रतिबंध

Firing Range Explosion: इंदौर। जिले के नजदीक महू क्षेत्र में सेना की बेरछा फायरिंग रेंज में बम फटने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के साथ लकड़ी बीनने के लिए प्रतिबंधित सेना की फायरिंग रेंज परिसर में चले गए थे। इसी वजह से हादसा हो गया। फायरिंग रेंज में तो वैसे भी गोली-बम का मिलना आम हो सकता है क्योंकि यहां पर जवानों की ट्रेनिंग्स होती रहती हैं।

लकड़ी बीनने के बदले उठा लिया बम

जानकारी के मुताबिक, युवक को जमीन पर पड़ा बम दिखाई दिया और युवक द्वारा बम को उठाने की कोशिश की गई। इसके चलते बम फटने से किशन प्रजापति की मौके पर मौत हो गयी। वहीं, पूरे मामले में जानकारी देते हुए एसपी हितिका वासल द्वारा बताया गया कि बैरछा फायरिंग रेंज परिसर में सेना के जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है। अगर लोगों को कोई अनजान वस्तु दिखे तो उसे छूना भी नहीं चाहिए।

पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

बता दें कि जुलाई 2024 में भी बकरी चराने गए नाबालिक युवक की बम फटने से मौत हो गई थी। आज भी युवक अपनी पत्नी के साथ लकड़ी बीनने गया था, जहां उसे कुछ वस्तु दिखी। जैसे ही युवक ने उसे उठाने की कोशिश की तो वो फट गया। इससे युवक की मोके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वैसे जहां पर आर्मी की ट्रेनिंग बगैरह होती हो वैसी जगह पर तो आम इंसानों को जाना ही नहीं चाहिए। फिर भी लोग चोरी-छिपे अंदर घुस जाते हैं। इस तरह की जगह पर जाने से आम लोगों को काफी सतर्कता बरतनी चाहिए।

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Jabalpur Spa Centre: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, 5 युवतियां समेत स्पा सेंटर के 2 संचालक गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Chhatarpur Honey Trap: हनी ट्रैप के आरोप में महिला गिरफ्तार, UP के युवक को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की दे रही थी धमकी

Tags :

.