मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Flight from Khajuraho: खजुराहो से वाराणसी और दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू, पर्यटन नगरी आने वालों पर्यटकों को मिलेगा लाभ

Flight from Khajuraho खजुराहो: मध्य प्रदेश के खजुराहो में आज यानी रविवार, 27 अक्टूबर से 186 सीटर इंडिगो एयरलाइंस की सेवा शुरू हो गई है। यह फ्लाइट प्रतिदिन दिल्ली से खजुराहो और खजुराहो से वाराणसी और फिर वाराणसी से...
03:48 PM Oct 27, 2024 IST | Gaurav Mishra

Flight from Khajuraho खजुराहो: मध्य प्रदेश के खजुराहो में आज यानी रविवार, 27 अक्टूबर से 186 सीटर इंडिगो एयरलाइंस की सेवा शुरू हो गई है। यह फ्लाइट प्रतिदिन दिल्ली से खजुराहो और खजुराहो से वाराणसी और फिर वाराणसी से वापस खजुराहो के लिए उड़ान भरेगी। कुछ देर खजुराहो में ठहरने के बाद फिर से विमान दिल्ली के लिए दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। सबसे खास बात यह है कि यह फ्लाइट खजुराहो से वाराणसी के लिए भी कनेक्ट है, जिससे वाराणसी से खजुराहो आने और जाने वाले पर्यटकों को काफी लाभ मिलेगा। इस विमान के शुरू होने से पर्यटन व्यवसाय में भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।

खजुराहो से वाराणसी और दिल्ली के लिए फ्लाइट

वहीं, खजुराहो एरोड्रम ऑफिसर संतोष सिंह ने कहा, "खजुराहो एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट (Indigo Airlines flight) शुरू होने से खासतौर से वाराणसी की कनेक्टिविटी के चलते पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। पहले दिन इस फ्लाइट में 44 पर्यटक आए हैं, जबकि 52 पर्यटक खजुराहो से रवाना हुए। यह विमान दिल्ली से खजुराहो (Flight From Khajuraho to Varanasi and Delhi) आया, इसमें ट्रांजिट पैसेंजर की संख्या 117 थी, जो विमान में ही रहे और यहां से वाराणसी की लिए रवाना हुए।"

खजुराहो में एयर कनेक्टिविटी को लेकर क्या बोले सांसद?

पर्यटन नगरी खजुराहो में एयर कनेक्टिविटी को लेकर पर्यटन व्यवसायी समय-समय पर खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा के संज्ञान में मामले को लाते रहे। आखिरकार सभी के प्रयास से खजुराहो एयरपोर्ट एयर कनेक्टिविटी से जुड़ गया। फिलहाल इस विमान के शुरू होने से खजुराहो के पर्यटन व्यवसाइयों (Khajuraho tourism businessmen) में खुशी की लहर है। वहीं, अब एयर कनेक्टिविटी से खजुराहो के पर्यटन व्यवसाइयों में पर्यटन बढ़ने की उम्मीद जगी है।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बुरे फंसे MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह, दिग्गी राजा समेत इन नेताओं के खिलाफ FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh DGP News: छत्तीसगढ़ के पूर्व डीजीपी के बेटे ने गला काटकर की आत्महत्या, दो साल से था डिप्रेशन

Tags :
Flight from KhajurahoFlight From Khajuraho to DelhiFlight From Khajuraho to VaranasiIndigo Airlines flightKhajuraho tourismKhajuraho tourism businessmenTourism city Khajurahoखजुराहो एयरपोर्टखजुराहो एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइटखजुराहो के पर्यटन व्यवसायीखजुराहो से फ्लाइटखजुराहो से विमान सेवा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article