जानलेवा लापरवाही! रोक के बावजूद पुलिया पार करते हुए बाइक के साथ बह गए 2 युवक, फिर...
Flood in Ashoknagar अशोकनगर: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। अशोक नगर में भी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बारिश के चलते जिले में अशोकनगर जिले में भी नदी-नाले उफान पर हैं। जिले में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। नदी-नाले उफान पर होने के चलते कई संपर्क मार्ग टूट गए हैं। वहीं, रोक के बावजूद पुलिया पार करते हुए 2 युवक बाइक के साथ बह गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाइक के साथ बह गए युवक
अशोकनगर जिले में भारी बारिश के चलते अटारी खेजड़ा की पुलिया पर कमर तक नाले का पानी बह रहा है। पानी का बहाव तेज होने के चलते लोगों के द्वारा मना करने के बावजूद 2 युवकों ने बाइक के साथ नाला पार करने की कोशिश की। लेकिन, पानी का बहाव तेज होने के चलते युवक संतुलन खो बैठे और देखते ही देखते तिनकी की तरह पानी में बह गए। युवकों के पानी में बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तैरना जानते थे युवक, वरना...
बता दें कि अटारी खेजरा एवं पीली घटा सिंध नदी पूरे उफान पर हैं। इसी गांव के मनोज केवट और अनिल केवट तेज बहाव की धार में बहते (Youths Washed Away in Flood) हुए चले गए। गनीमत यह रही कि पानी में बहे युवक तैरना जानते थे, जिसके चलते तैरते-तैरते किनारे आ गए और उनकी जान बच गई। वरना दोनों की जान जा सकती थी। फिलहाल दोनों युवक सुरक्षित हैं।
पुल पर पुलिस बल तैनात
बता दें कि क्षेत्र में नदीं-नाले उफान (Ashoknagar Heavy Rain) पर होने के चलते पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड पर हैं। सुरक्षा के लिहाज से बांधों और पुल पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शाढ़ोरा थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी अपने पुलिस स्टाफ सहित मौके पर मौजूद हैं। ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे।
ये भी पढ़ें: MP Flood News: भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
ये भी पढ़ें: Red Alert in MP: भारी बारिश को लेकर मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी, कई जिलों में बाढ़ के हालात