मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

भोपाल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट: पानी से लबालब कई कॉलोनी, प्रशासन को चलानी पड़ी नाव

Flood in Bhopal भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर जारी है। भोपाल में भी लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश का असर रविवार को देखने को मिला। शहर के कई इलाकों...
09:41 AM Aug 26, 2024 IST | Saraswati Chander

Flood in Bhopal भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 3 दिन से बारिश का दौर जारी है। भोपाल में भी लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश का असर रविवार को देखने को मिला। शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। खास तौर से अवैध कॉलोनी में प्रशासन को नाव चलानी पड़ रही है। क्योंकि इन कॉलोनी में न तो नाले हैं और न ही जल निकासी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में अवैध कॉलोनी में रह रहे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

पानी से लबालब भोपाल!

दरअसल, शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सड़कें तालाब में तब्दील (Flood in Bhopal) हो गई हैं। करोंद, शिव नगर फेस वन, एहसान नगर और नरेला शंकरी में माता मंदिर के पास 100 मकान में पानी भर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इन क्षेत्रों में नालियां नहीं बनी हैं। चैंबर पूरी तरह चोक है। सड़कों पर खड़े वाहन पूरी तरह डूब गए हैं।

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

लोगों का कहना है कि पहले बारिश का पानी 3 नालों में से होकर बह जाता था, लेकिन पिछले साल नगर निगम की तरफ से 2 नालों को बंद (Bhopal Waterlogging) किया गया। अब बारिश का पानी निकालने के लिए सिर्फ एक ही नाला बचा है। भारी बारिश की वजह से होशंगाबाद रोड पर कार शोरूम के सामने 100 साल पुराना पेड़ भी गिर गया है।

22 डैम फुल, गेट खोले गए

मौसम विभाग के वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया, "बांग्लादेश में लो प्रेशर एरिया है जो पश्चिम बंगाल और झारखंड से बढ़ता हुआ उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश की तरफ पहुंच रहा है इस सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश में बहुत नमी है जिससे ज्यादातर जगह तेज बारिश हो रही है इसके साथ ही बारिश के लिए मानसून ट्रफ लाइन गुना सीधी होती हुई बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, बाट 24 घंटे में भोपाल कई बड़े शहरों और काशन में चार दिन से ज्यादा बारिश हुई।"

भोपाल में आज भी येलो अलर्ट

सोमवार को बड़वानी अलीराजपुर झाबुआ धार रतलाम में रेड अलर्ट और भोपाल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Heavy rain in bhopal) जारी किया गया है। वहीं, सीहोर, रतलाम, धार मांड में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, बालाघाट, मंदसौर, खरगोन, बड़वानी और उज्जैन में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: MP समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

ये भी पढ़ें: Betul News: गर्भवती को खटिया पर लेकर आधा किलोमीटर तक चले परिजन, अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में हुई डिलीवरी

Tags :
Bhopal Latest NewsBhopal NewsBhopal WaterloggingBhopal Weather updateFlood in BhopalHeavy Rain AlertHeavy Rain Alert in MPHeavy Rain in BhopalimdMadhya Pradesh Newsmadhya pradesh news in hindimp firstMP Latest NewsMP latest News hindiMP newsYellow Alert in Bhopal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article