मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Flood in Damoh: दमोह में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, SDRF ने बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला का किया रेस्क्यू

Flood in Damoh दमोह: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। दमोह जिले में भी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह...
01:16 PM Aug 04, 2024 IST | MP First

Flood in Damoh दमोह: मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। दमोह जिले में भी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। जिले के मड़ियादो क्षेत्र में देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते पाटन गांव के पास लमती नाला उफान पर होने से पाटन गांव के लोगों का मडियादो और हटा तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। गर्भवती महिला समेत अन्य मरीजों को अस्पताल ले जाने में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दमोह में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दमोह में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते पाटन गांव का मडियादो और हटा तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। तहसील मुख्यालय से संपर्क कटने के चलते क्षेत्र के लोगों को आए दिन परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है। आलम यह है कि भारी बारिश की वजह से जिले के कई इलाके जलमग्न हैं। इसके साथ ही बारिश के चलते दमोह शहर की हाउसिंग बोर्ड, सुभाष कॉलोनी, वसुंधरा नगर के अलावा कई अन्य कॉलोनी में पानी भर गया है। इन क्षेत्रों में कई घरों के अंदर पानी घुसने से लोग परेशान हैं।

नाले पर पुलिया बनाने की मांग

परिजन, गर्भवती महिला के प्रसव पीड़ा शुरू होने पर प्रसव कराने मडियादो और हटा अस्पताल ले जाना चाह रहे थे। लेकिन, नाले में उफान के चलते मार्ग (Flood in Damoh) बाधित हो गया। ग्रामीणों के अनुसार हर साल बरसात के मौसम में परेशानी होती है। ग्रामीण लंबे समय से शासन और प्रशासन ने इस मार्ग पर पुलिया बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हुई।

दमोह कलेक्टर के निर्देश पर महिला का रेस्क्यू

वहीं, दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के निर्देश पर फौरन एक टीम गठित करके हटा एसडीएम राकेश मरकाम, नायब तहसीलदार, हटा शिवराम चढ़ार, हटा बीएमओ उमाशंकर पटेल स्वास्थ्य अमले के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर गर्भवती महिला को बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित नाला पार कराकर 108 वाहन की मदद से अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert in MP: आज फिर प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: 5 साल की बच्ची की गवाही से खुला हत्या का राज़, मृतक की बेटी बोली- ताऊ ने पापा को मारी थी गोली

Tags :
Damoh Latest NewsDamoh NewsDamoh Weather UpdateFlood in DamohFlood in Damoh NewsHeavy Rain in DamohMP Latest NewsMP newsPregnant woman stuck in floodRain Alert in DamohWater level in damoh

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article