Flood in Damoh News: पानी से भरा नाला पार करते समय ट्रैक्टर डूबा, ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान
Flood in Damoh : दमोह। जिले के मड़ियादो थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह मड़ियादो के कंचन नाला में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पानी के तेज बहाव में बह गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाढ़ की स्थिति में उफनते नाले को पार करने की कोशिश की थी। अपने इसी प्रयास के दौरान नाले पर से बह रहे पानी की तेज धार में ट्रैक्टर बहकर पुलिया के नीचे गिर गया।
ट्रैक्टर ड्राईवर ने कूद कर बचाई जान
घटना के तुरंत बाद ही ट्रैक्टर पानी में डूब गया जबकि ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी बचाई है। इस घटना की सूचना मिलने ही तुरंत मड़ियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचें। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्रॉली डस्ट रेत भरकर रजपुरा की ओर जा रही थी।
रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने जल्दबाजी के चक्कर मे बाढ़ की स्थिति में ही नाला पार करने का प्रयास किया और यह हादसा हो गया। जबकि यहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा अस्थायी रूप से बेरियर लगाकर मार्ग बंद भी किया गया था। इसके बाद भी यहां पर ट्रैक्टर चालक के द्वारा लापरवाही की गई और ये हादसा हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली मडियादो निवासी पप्पू अग्रवाल का बताया जा रहा है।
अभी पूरे मध्य प्रदेश में बने हुए हैं बाढ़ के हालात
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में कई बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं जिनके गेट खोलने की नौबत आ चुकी है। कुछ जगहों पर नदियों में पानी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। ऐसे में प्रशासन ने सभी लोगों से सावधानी बरतने और जलग्रस्त इलाकों में जाने से बचने की राय दी है।
यह भी पढ़ें:
Heavy Rain Alert in MP: आज फिर प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट