मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

जब मौत को मात देकर वापस लौटे 4 युवक, वीडियो देख पांव तले खिसक जाएगी जमीन

Flood in Dewas देवास: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से नदी नालों और तालाब से दूर...
04:20 PM Sep 03, 2024 IST | Amit Sharma

Flood in Dewas देवास: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से नदी नालों और तालाब से दूर रहने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके लिए जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक हैरान करने वीडियो सामने आया है। डबल चौकी देवास मार्ग पर पुलिया पार करते हुए 4 युवक बाइक सहित बह गए। इसके बाद जो हुए उसे देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें फटी रह गईं।

मौत को मात देकर निकले  युवक

देवास जिले में हो रही झमाझम बारिश (Heavy Rain in MP) से जिले के कई नदी नाले उफान पर हैं। डबलचौकी देवास मार्ग पर अखेपुर पुलिया पार करते हुए 4 युवक (Flood in Dewas) पुलिया में मोटरसाइकिल सहित बह गए। गनीमत यह रही कि उस समय बरसात थम गई थी। यही वजह है कि चारों युवकों को ग्रामीणों ने बचा लिया। युवक तैरकर किनारे आ गए।

अनियंत्रित होकर बाइक के साथ फिसल गए थे युवक

स्थानीय लोगों के अनुसार, अखेपुर में पुलिया पार करते समय बाइक (Youths Washed Away in Water With Bike) अनियंत्रित होकर गिर गई। बाइक गिरने के चलते बाइक पर सवार चार लोग गिर गए। इस बीच युवक एक तो बच गया लेकिन, तीन युवक बाइक के साथ पानी में बह गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचा लिया। वहीं, पुलिया में पानी कम होने पर युवकों ने अपनी बाइक भी निकाल ली।

मकान बनाने का काम करते हैं युवक

जानकारी के अनुसार चारों युवक मकान बनाने के काम करते हैं। अखेपुर ग्राम में एक मकान का काम करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। वापसी के दौरान अखेपुर पुलिया पर पानी का बहाव तेज था। लेकिन, जल्दी घर लौटने के चक्कर में पुलिया करने लगे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। देखते ही देखते युवक भी पानी में बह गए। राहत की बात यह है कि चारों युवक मौत को मात देकर वापस लौट चुके हैं। लेकिन, इस तरह की लापरवाही कभी भी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में स्कूल में नाबालिग छात्र के साथ सामूहिक यौन शोषण, 5 छात्र 2 साल से कर रहे थे गंदा काम

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के इस फैसले से घटेगी मुंबई-इंदौर की दूरी, नई रेलवे लाइन परियोजना को मिली मंजूरी

Tags :
Dewas Latest NewsDewas newsFlood in DewasFlood in MPHeavy Rain in DewasHeavy Rain in MPmadhya pradesh news in hindiMP Latest NewsMP newsyouths washed away in water

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article