मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Food Safety Department: भोपाल आईएसबीटी बस स्टैंड से 16 क्विंटल मावा जब्त, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई

Food Safety Department: भोपाल। राजधानी भोपाल में दीपावली का सीजन शुरू होते ही मावा, पनीर और अन्य खाद्य सामाग्री में मिलाटव का खेल शुरू हो गया है।
03:19 PM Oct 28, 2024 IST | Akash Tiwari

Food Safety Department: भोपाल। राजधानी भोपाल में दीपावली का सीजन शुरू होते ही मावा, पनीर और अन्य खाद्य सामाग्री में मिलाटव का खेल शुरू हो गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने ग्वालियर से भोपाल आया 16 क्विंटल मावा जप्त किया। मावा भोपाल आईएसबीटी में एक यात्री ने बस में रखा था, जिसे मुखबिर की सुचना पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने पकड़ लिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि ग्वालियर से यह मावा भोपाल लाया गया और इसे अलग-अलग मिठाई दुकानों में सप्लाई करने की तैयारी की जा रही थी।

खाद्य विभाग की कार्रवाई

विभाग का कहना है कि हमें सूचना मिलते ही कार्रवाई की और अमानक पदार्थ को जप्त किया। हालांकि, मावे के मालिक को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। क्योंकि, ये मावा बस स्टैंड में खड़ी एक बस से जप्त किया गया है। बस ग्वालियर से भोपाल आई थी जिसका नंबर एमपी 07 पी 2123 है। बता दें कि त्योहार का सीजन शुरू होते ही अमानक मावा की खपत शुरू हो जाती है। दरअसल, त्योहारों में मावा और पनीर की खपत बढ़ जाती है। इस वजह से ग्वालियर, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों से मावा भोपाल आता है।

पुलिस की पैनी नजर

इन दिनों पुलिस और खाद्य विभाग की खाने-पीने की चीजों पर पैनी नजर बनी हुई है। खासकर मिठाइयों पर अभी अधिक देखरेख की जा रही है। मावा और दूध से बनने वाली चीजों पर अधिक फोकस किया जा रहा है। इसलिए जब भी कोई त्योहार आता है तब खाद्य विभाग भी अलर्ट हो जाता है। अगर इस तरह की कार्रवाई नहीं की जाए तो शहर में नकली और मिलावटी सामान की भरमार हो जाएगी। इससे ना सिर्फ लोगों की सेहत पर असर पड़ेगा बल्कि जान जाने का खतरा भी बड़ जाता है। दीपावली पर भी सही और अच्छी चीज ही घर लाएं और सेहत से खिलवाड़ होने से खुद को और बच्चों को बचाएं।

ये भी पढ़ें: Rape Victim Dies: दुष्कर्म पीड़िता शिक्षिका ने सल्फास खाया, इलाज के दौरान मौत, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Tikamgarh Untouchability News: आज भी इस गांव में छुआछूत और जात-पात का जहर है बरकरार, पानी के लिए जात के हिसाब से बंटे हैं कुएं

Tags :
Bhopal ISBT bus standBhopal NewsDiwali festivalFood department seized 16 quintals of mawaFood Safety DepartmentMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article