मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

शादी का झांसा देकर रोमानिया की लड़की से दुष्कर्म, बच्चे के जन्म के बाद बड़े उद्योगपति के आरोपी लड़के ने शादी से किया इनकार

Foreign girl raped in Indore इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में रोमनिया की रहने वाली लड़की से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। इंदौर की पुलिस जनसुनवाई में रोमानिया की रहने वाली एक युवती दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंची...
05:12 PM Feb 04, 2025 IST | Amit Jha
featuredImage featuredImage

Foreign girl raped in Indore इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में रोमनिया की रहने वाली लड़की से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। इंदौर की पुलिस जनसुनवाई में रोमानिया की रहने वाली एक युवती दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंची है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंदौर के एक बड़े उद्योगपति के लड़के की दोस्ती रोमानिया में रहने वाली एक युवती (Romanian Girl Raped in Indore) से हो गई। इसके बाद युवक ने युवती को जल्द ही शादी करने की बात करते हुए इंदौर बुलाया और एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

पीड़िता के अनुसार, "आरोपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वह उससे शादी कर लेगा। इसके बाद आए दिन वह इंदौर बुलाता था और यहां पर शारीरिक संबंध बना था। साथ ही खुद भी रोमानिया में जाकर शारीरिक संबंध बनाता था। इसी दौरान र्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म हुआ। इस बात की जानकारी उद्योगपति के लड़के को लगी तो उसने कहा कि विदेश में तो इस तरह का चलन है, तुम बच्चे को पालो और मैं तुम्हें खर्चा देते रहूंगा। मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता हूं।"

जनसुनवाई में पहुंची युवती

इसका जिक्र करते हुए जब उद्योगपति के लड़के ने रोमानिया की युवती से शादी करने की बात से इनकार किया तो वह पूरे मामले की शिकायत लेकर इंदौर की पुलिस जनसुनवाई में पहुंच गई। इसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि रोमानिया की युवती के द्वारा जो शिकायती आवेदन दिया है, उस पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद इस पूरे मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इस पूरे मामले में इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह (Foreign girl raped in Indore) का कहना है, "प्रारंभिक तौर पर जनसुनवाई में रोमानिया की युवती ने शिकायत की है। फिलहाल पूरे मामले में जांच पड़ताल कर आगे करवाई कि जाएगी। युवती ने कई तरह की बातों का जिक्र किया है। उसमें किस तरह के तथ्य हैं, उनकी जांच की जाएगी।"

(इंदौर से संदीप मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Indore City News: इंदौर के दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचे बम विशेषज्ञ

ये भी पढ़ें: Gwalior Rape News: इंस्टा पर दोस्ती की, होटल में बुलाकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

Tags :
Big Industrialist Son AccusedCrime in IndoreForeign Girl IndoreForeign girl raped in IndoreIndore Crime NewsIndore Crime News TodayIndore rape caseIndore Rape NewsRape in MPRomanian Girl Raped in Indoreइंदौर क्राइम न्यूजइंदौर में अपराधइंदौर में क्राइमइंदौर में युवती से दुष्कर्मइंदौर में रोमानिया की लड़कीइंदौर में विदेशी युवती से दुष्कर्मरोमानिया की लड़की से दुष्कर्म

ट्रेंडिंग खबरें