Forest Department Action: तीन जिलों के वन विभाग ने ग्राम सुठालिया में की बड़ी कार्रवाई, करीब 1 करोड़ की लकड़ी जप्त

Forest Department Action: विदिशा। वन विभाग की टीम ने विदिशा से जाकर राजगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई की। वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में राजगढ़, गुना और विदिशा जिले की संयुक्त टीम ने प्लानिंग कर कार्रवाई को अंजाम...
forest department action  तीन जिलों के वन विभाग ने ग्राम सुठालिया में की बड़ी कार्रवाई  करीब 1 करोड़ की लकड़ी जप्त

Forest Department Action: विदिशा। वन विभाग की टीम ने विदिशा से जाकर राजगढ़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई की। वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में राजगढ़, गुना और विदिशा जिले की संयुक्त टीम ने प्लानिंग कर कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई से पहले तीनों जिले के डीएफओ ने वन विभाग की टीमों को तेंदूपत्ता संग्रहण कार्यक्रम के नाम पर एकत्रित किया और वहां सभी वन कर्मचारी और अधिकारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए।

बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम

कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी के साथ ही फर्नीचर बनाने के लिए उपयोग में लाई गई लड़कियों को जप्त किया गया। इस पूरी कार्रवाई में 3 जिलों के 500 से अधिक कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। विदिशा डीएफओ हेमंत यादव का कहना है कि ज्यादातर लकड़ी विदिशा जिले के सिरोंज लटेरी क्षेत्र से ही राजगढ़ जिले के सुठालिया में जाती हैं। इस आधार पर जप्त किया गया सभी माल और लकड़ी को विदिशा जिले के लटेरी लाया गया।

Forest Department Action

एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही कीमत

पकड़ी गई सागौन की कीमत 1 करोड रुपए से ऊपर जाने की संभावना है। विदिशा जिले में वन विभाग द्वारा सागौन लकड़ी की नीलामी (Forest Department Action) में उचित दाम न मिलने और अवैध रूप से कारोबारियों के सक्रिय होने के चलते शासन को और राजस्व की एक बड़ी हानि हो रही थी। इसको गंभीरता से लेते हुए तीन जिलों की टीम ने इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई की।

Forest Department Action

(विदिशा से राहुल चिढ़ार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Crime News: जमीन एग्रीमेंट के बदले में 61 लाख रुपए की ठगी, 11 करोड़ रुपए में हुई थी, 77 बीघा जमीन की डील

Jabalpur Crime News: छात्रा की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच में नाबालिग किशोरी से रेप की पुष्टि, आरोपी दो भाई गिरफ्तार

Tags :

.