Tiger Death News: जंगल में मिला बाघ का शव तो वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, पहले सुध भी नहीं ली थी

Tiger Death News: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 197 दक्षिण हसनपुरा में एक बाघ की मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय वन विभाग ने हसनपुरा गांव के जंगल से एक बाघ...
tiger death news  जंगल में मिला बाघ का शव तो वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन  पहले सुध भी नहीं ली थी

Tiger Death News: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 197 दक्षिण हसनपुरा में एक बाघ की मौत का मामला सामने आया है। स्थानीय वन विभाग ने हसनपुरा गांव के जंगल से एक बाघ का शव बरामद किया है। सूत्रों के अनुसार बाघ की मौत करीब दो से तीन दिन पहले होना बताया जा रहा है।

बाघ का शव मिलने पर वन विभाग ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

इस मामले पर जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जब जंगल मे ग्रामीणों ने बाघ को मृत अवस्था मे देखा तो उन्होंने बाघ की मौत की सूचना (Tiger Death News) वन विभाग को दी थी। सूचना मिलने पर बुरहानपुर वन मंडल अधिकारी, नेपानगर रेंजर सहित वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंच गई। मौके पर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों ने ड्रोन कैमरे की मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई है।

लंबे समय से हो रहा था बाघ का मूवमेंट

अभी तक बाघ की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृत्यु का कारण जानने के लिए वन विभाग मृत बाघ के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गया है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक वन मंडल बुरहानपुर में लंबे समय से बाघ के मूवमेंट की जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन अधिकारियों ने इस मामलें को गंभीरता से नही लिया। जिसकी वजह से वन विभाग को घटना के बारे में जानकारी नहीं हो सकी।

पहले भी हो चुकी है एक बाघ की मौत

उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी खकनार वन परिक्षेत्र में एक बाघ की मौत हो चुकी है, उस समय वन विभाग ने बाघ की मौत को नेचुरल डेथ बताया था। बुरहानपुर वन मंडल महाराष्ट्र के मेलघाट टाईगर रिजर्व से लगा सटा है, जिसके चलते बुरहानपुर जिले के जंगलों मे आए दिन ग्रामीणों द्वारा बाघ देखे जाने की सूचना मौखिक तौर पर वन विभाग को दी जाती है। हालांकि ऐसे मामलों में वन विभाग वन्यप्राणियों के संरक्षण के प्रति उदासीन रवैया अपनाता है।

यह भी पढ़ें:

Sagar Baghraj Temple: सागर का ऐसा मंदिर जहां सांप दिखने पर बदल जाती है किस्मत! नवरात्रि में दर्शन देते हैं ‘अजगर दादा’

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों पर घमासान, कमलनाथ-दिग्विजय ने बोला सरकार पर हमला तो भाजपा प्रवक्ता ने दिया यह जवाब

Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Tags :

.