MP Crime News : पूर्व विधायक के बेटे की गुंडई, बिजली बिल की बकाया रकम लेने पहुंचे अधिकारियों को दिखाया कट्टा
MP Crime News सागर : राज्य में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी जिले से अवैध खनन और लूटपाट के मामले सामने आते रहते हैं। अब तक तो चोर, ठग और रेत माफिया से ही लोगो परेशान थे, लेकिन अब जन प्रतिनिधि ही गुंडई पर उतर आए हैं। सागर से भाजपा के पूर्व विधायक रतन सिंह सिलारपुर के बेटे की दबंगई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व विधायक का बेटा हाथ में कट्टा लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को धमकाता हुआ दिख रहा है।
पूर्व विधायक के बेटे की दबंगई का वीडियो आया सामने
सागर जिले की देवरी विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक रहे रतन सिंह सिलारपुर के बेटे का एक (Former MLA's Son Threatens Electricity Officers) वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पूर्व विधायक रतन सिंह सिलारपुर के बेटे बिजली विभाग के अधिकारियों को धमका कर वहां से भागने जाने को कहते हैं। दरअसल, बिजली विभाग की टीम क्रेशर का बकाया बिल वसूलने के लिए पहुंची थी। स्टोन क्रशर के बाहर क्रशर के संचालक भाजपा के पूर्व विधायक रतन सिंह सिलारपुर के बेटे इंद्राज सिंह लोधी ने अधिकारियों (MP Crime News) का रास्ता रोककर न केवल उन्हें धमकाया बल्की कट्टा दिखाकर उन्हें मारने का प्रयास भी किया। घटना की शिकायत थाने में की गई इसके बाद पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बिजली बिल की बकाया रकम लेने पहुंचे थे अधिकारी
देवरी थाना पुलिस के बताए अनुसार 27 मई, दोपहर 2:30 बजे बिजली विभाग के AE भगवान दास टेकाम अपने स्टाफ के साथ सिद्धि विनायक स्टोन क्रशर की बकाया राशि 17 लाख रुपये वसूल करने और बिजली कनेक्शन काटने स्टोन क्रशर जा रहे थे। स्टोन क्रशर के बाहर क्रशर के मालिक भाजपा के पूर्व विधायक रतन सिंह सिलारपुर के बेटे इंद्राज सिंह लोधी ने भगवन दास का रास्ता रोका और उन्हें कट्टा दिखाने लगे। इंद्राज सिंह ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर को न केवल धमकाया बल्की उसे मारने की कोशिश भी की।
पूर्व विधायक के बेटे पर सरकारी काम में रूकावट के मामले में FIR दर्ज
पूर्व विधायक के दबंग बेटे ने शासकीय कार्य में न सिर्फ व्यवधान उत्पन्न किया, बल्कि कट्टा दिखाकर कर्मचारियों को डराया और क्रशर पर न जाने की धमकी भी दी। जिसके बाद सरकारी कर्मचारी वहां से लौट आए और देवरी पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में शासकीय कार्य में बाधा सहित एससी-एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।