'जो रक्षाबंधन नहीं मानती, उन बहनों को पैसे ना दे सरकार' पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा का बयान
Ex MP Raghunandan On Ladali Bahan: भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों रक्षाबंधन उत्सव चल रहा है, कल प्रदेश के कई जिलों से मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधे जाने की तस्वीरें आईं थीं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपए का शगुन देने का ऐलान भी किया है, इस बीच पूर्व सांसद रघुनाथ शर्मा ने लाडली बहनों को दिए जाने वाले इस उपहार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
'जो रक्षाबंधन नहीं मनातीं, उन्हें ना दो उपहार'
भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनाथ शर्मा का कहना है कि जो महिलाएं रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मानतीं। उन्हें लाड़ली बहना योजना के तहत रक्षाबंधन का नकद उपहार ना दिया जाए। दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को रक्षाबंधन पर 250 रुपए राखी का तोहफा देने का ऐलान किया है।
लाडली बहनों को इस बार 1500 रुपए
मुख्यमंत्री के ऐलान के मुताबिक 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए के जगह 1500 रुपए डाले जाएंगे। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दिए जाने वाले इन 250 रुपए को लेकर ही रघुनंदन शर्मा ने यह बात कही है।
मोहन यादव आग्रह पर करे विचार- शर्मा
पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने कहा कि मेरा मोहन यादव सरकार से यही आग्रह है। जो रक्षाबंधन त्यौहार में विश्वास करते हैं, इस राशि का लाभ उन्हीं को मिलना चाहिए। जो त्यौहार नहीं मनाते और ना ही स्वीकार करते हैं, उन्हें राशि देने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए सरकार को इस मामले में विचार करना चाहिए।
'उदार मन से काम करती है भाजपा सरकार'
पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने CM मोहन यादव को संवेदनशील मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं के लिए अच्छी पहल की गई हैै। भारतीय जनता पार्टी की सरकार अत्यंत उदार मन से काम करती है, खासकर महिलाओं के प्रति उनकी उदारता और अधिक है।(Ex MP Raghunandan On Ladali Bahan)
यह भी पढ़ें : Gwalior Crime News: शहडोल में पदस्थ सिपाही ने ही की थी अपनी पत्नी की हत्या, बच्चों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
यह भी पढ़ें : Burhanpur News: बारिश बनी विद्यार्थियों की आफत, कीचड़ भरे रास्ते से गिरते-पड़ते जाते हैं स्कूल