मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मांडू की धरोहरों का किया दीदार

Former Sri Lankan President धार: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शनिवार (23 नवंबर) को धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू पहुंचे। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने पत्नी के साथ बाज बहादुर महल (Ranil Wickremesinghe...
08:51 AM Nov 24, 2024 IST | Anand Agnihotri

Former Sri Lankan President धार: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे शनिवार (23 नवंबर) को धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू पहुंचे। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने पत्नी के साथ बाज बहादुर महल (Ranil Wickremesinghe Visit Mandu) और जहाज महल का भी भ्रमण किया। जहाज महल के दौरे के समय केंद्रीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी भी निल विक्रमसिंघे के साथ मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने मांडू पर्यटन स्थल के रूप में जमकर तारीफ की।

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे पत्नी के साथ मांडू पहुंचे

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मांडू पहुंचने पर धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। साथ ही प्रोटोकॉल अधिकारी भी मौजूद थे। पूर्व राष्ट्रपति रानी रूपमती महल पहुंचे यहां के अद्भुत नजारे को देखकर वह प्रसन्न हुए उन्होंने कहा कि जैसा सुना था वैसा ही अद्भुत पाया है।

मांडू में जहाज महल और हिंडोला महल देख हुए आकर्षित

जहाज महल और हिंडोला महल को देखकर उन्होंने कहा कि मांडू एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है, मांडू आना सार्थक रहा। वहीं, इस दौरान उन्होंने रानी रूपमती भ्रमण के दौरान यहां पर जो स्कूली बच्चे घूम रहे थे उन बच्चों ने पूर्व राष्ट्रपति के साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जाहिर की श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति ने उनके साथ फोटो खिंचवाई वहीं पूर्व राष्ट्रपति के द्वारा रानी रूपमती महल बाज बहादुर महल एवं जहाज महल का दीदार किया। इस मौके पर उनके साथ प्रोटोकॉल सुरक्षा में संयुक्त कलेक्टर सारस्वत शर्मा सहित कई अधिकारी और पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

ये भी पढ़ें: Maharashtra By Election 2024: महाराष्ट्र की हार पर राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे चौंके, सीएम ने लाड़ली बहनों, किसानों को बोला थैंक्यू

ये भी पढ़ें: Eurasian Group Meeting: इंदौर में हो रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक, कई देशों के डेलिगेट्स पहुंचे इंदौर

Tags :
Former Sri Lankan PresidentMandu Historical PalacesRanil Wickremesinghe NewsRanil Wickremesinghe Visit ManduWickremesinghe Visit Manduजहाज महलपर्यटन स्थल मांडूश्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघेहिंडोला महल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article