Goods Train Derailed: अब एमपी के इस शहर में बेपटरी हुई ट्रेन, सागर-दमोह-कटनी मार्ग का आवागमन हुआ बंद
Goods Train Derailed: दमोह। दमोह जिले के पथरिया के पास से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। कटनी की ओर से सागर तरफ जा रही कोयले से भरी एक मालगाड़ी रेलवे ट्रैक से उतर गई। इससे मालगाड़ी के कोयले से भरे चार डिब्बे रेलवे ट्रैक पर ही पलट गए। इस हादसे के बाद सागर, दमोह, कटनी रेलवे आवागमन बंद हो गया।
हादसे की वजह स्पष्ट नहीं
फिलहाल हादसे का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन जानकारी यह है कि जमीन धसने के कारण रेलवे ट्रेक धंस गया और मालगाड़ी के डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए। रेलवे के अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। फिलहाल, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन रेलवे आवागमन बंद होने के कारण इस मार्ग से निकलने वाली सभी ट्रेनें अब यहां से निकल नहीं पाएंगी। इससे इस मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जमीन धंसने की वजह से हुआ हादसा:
प्रारंभिक जांच में जमीन धंसने की वजह से हादसा होने की आशंका बताई जा रही है। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण यह आशंका और भी मजबूत हो गई। हालांकि, हादसे का सही कारण पता लगाने के लिए रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर जाकर जांच कर रहे हैं। बता दें कि हादसे के बाद से दरभंगा एक्सप्रेस भी घटनास्थल से गुजरी। एक्सीडेंट की वजह से इस रूट पर चलने वालीं कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। यात्रियों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जवाब देने से बच रहे अधिकारी:
बता दें कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल, माहौल कब तक सुगम होगा यह कहा नहीं जा सकता। घटना के बाद पास से गुजरने वालों लोगों ने भी घटना के वीडियो बना लिए। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में रेलवे के अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: