Four Cow Death: रेलवे ट्रैक पर साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 4 गायों की मौत, एक गंभीर घायल

Four Cow Death: राजगढ़। जिले के ब्यावरा के भोपाल बायपास के समीप गुरूवार को साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 4 गायों की मौके पर ही मौत...
four cow death  रेलवे ट्रैक पर साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर 4 गायों की मौत  एक गंभीर घायल

Four Cow Death: राजगढ़। जिले के ब्यावरा के भोपाल बायपास के समीप गुरूवार को साबरमति एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से 4 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 1 गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी सूचना मिलने पर गौ सेवक पिंकू बना पीपलहेला सहित अन्य मौके पर पहुंचे और घायल गाय को उपचार के लिए गौशाला भिजावाया गया। वहीं, गौ सेवकों ने पशु चिकित्सकों के द्वारा फोन नहीं उठाने पर नाराजगी जाहिर की।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

ब्यावरा के समीप गुना मक्सी रेलवे ट्रैक पर पूर्व में भी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दर्जनों गायों की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी है। लेकिन इसके बाद भी प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। गौ सेवकों ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से करीब चार गायों की मौत हो गई। इसके साथ एक गाय घायल हो गई थी। जिसे गौ सेवकों के द्वारा उपचार के लिए वैष्णो देवी गौ चिकित्सा केंद्र में भिजवाया गया। जहां घायल गाय का उपचार किया गया।

शाम तक नहीं हटाए गायों के शव

 हादसे के बाद ना तो पुलिस पहुंची और न ही पशु विभाग के अधिकारी। फिलहाल, देखना होगा कि आगे की प्रक्रिया (Four Cow Death) कैसे पूरी होती है? स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्यावरा के समीप रामगंज मंडी भोपाल रेलवे लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत ठेकेदार के द्वारा रेलवे ट्रैक के समय हो रही बाउंड्री को निकाल दिया गया जिससे गोवंश रेलवे ट्रैक पर चले गए और ट्रेन की चपेट में खाने से हादसे का शिकार हो गए

(राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Illegal Cultivation Opium: अफीम की अवैध खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सेवानिवृत एनसीएल कर्मी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Indore Loot News: फ्री मसाज के बहाने महिला को बेहोश कर लूटा, दो गिरफ्तार

Tags :

.