मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Four Friends Drowned: हिरन नदी में 4 जिगरी दोस्त डूबे, 2 मासूमों की डूबने से मौत

Four Friends Drowned: जबलपुर। आज देवउठनी एकादशी पर लोगों के घर दीपक की रोशनी ने जगमगा रहे है। जबलपुर में दो घरों के चिराग ग्यारस के दिन बुझ गए।
09:48 PM Nov 12, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Four Friends Drowned: जबलपुर। आज देवउठनी एकादशी पर लोगों के घर दीपक की रोशनी ने जगमगा रहे है। जबलपुर में दो घरों के चिराग ग्यारस के दिन बुझ गए। ग्यारस की खुशियां जबलपुर के पाटन गुरु मोहल्ला में उस वक्त मातम में बदल गई जब चार जिगरी दोस्त हिरन नदी में डूब गए। चारों नहाने के दौरान पानी में मस्ती करते हुए हादसे का शिकार हो गए। करीब 12 से 14 साल की उम्र के चारों दोस्त नहाने के दौरान हिरन नदी में डूबने लगे, जिसमें से दो बच्चों को स्थानीय गोताखोर ने बचा लिया। जबकि, दो मासूमों की डूबने से मौत हो गई।

ग्यारस की खुशियां मातम में बदली

जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर पाटन थाना क्षेत्र के पाटन बस्ती गुरू मोहल्ला में दिवाली-ग्यारस की खुशिया मंगलवार को मातम में बदल गई। हिरन नदी में हृदय विदारक हादसा होने से यहां नहाने पहुंचे चार मासूम बच्चे डूब गए। पाटन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरु मोहल्ला पाटन निवासी कार्तिक पटेल और उदय बर्मन अपने अन्य साथियों के साथ हिरन नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे।

कार्तिक और उदय ने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ हिरन नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई और काफी देर तक पानी में मस्ती करते रहे। इसी बीच कार्तिक और उदय नदी के गहरे हिस्से में चले गए, जिससे वह डूबने लगे। नदी में डूबते दोनों दोस्तों को देखकर साथ में नहा रहे दो अन्य दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया। मदद के लिये आवाज लगाई लेकिन एक-दूसरे को बचाने के फेर में चारों मासूम बच्चे डूबने लगे।

नदी के पास से गुजर रहा ग्रामीण बना देवदूत

हिरन नदी में 4 बच्चों के डूबने और मदद के लिए आवाज सुनकर नदी के पास से गुजर रहा ग्रामीण राजाराम देवदूत बनाकर पहुंचा। राजाराम आनन-फानन में नदी में कूंद गया और खासी जद्दोजहद करते हुए पानी में डूबते बच्चों को बचाने लगा। इस दौरान वह 2 मासूम बच्चों का हाथ थाम कर नदी के किनारे घाट तक लेकर आया। फिर दोबारा दो और मासूम बच्चों को वापिस बचाने के लिए गहराई में पहुंचा, जहां दोनों बच्चे डूब चुके थे।

बड़ी मुश्किल में दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और ग्रामीणों की मदद से पाटन सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने कार्तिक पटेल और उदय बर्मन को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दो मासूम की जिंदगी बचाने के लिए ग्रामीण देवदूत बन गया।

पीएम के लिए मेडिकल भेजे मासूमों के शव

पाटन गुरू मोहल्ला में के 4 बच्चों के हिरन नदी में डूबने की खबर उनके परिजनों और ग्रामीणों को लगी तो मौके पर लोगों का मजमा लग गया। हादसे में कार्तिक पटेल और उदय बर्मन की डूबने से मौत के बाद पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पीएम के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भेज जांच शुरू कर दी। वहीं, हादसे में बचे दोनों बच्चे घटना के बाद से बुरी तरह सहमें हुए हैं। गांव में एक साथ 2 बच्चों की डूबने से मौत पर मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Officer Arrested Taking Bribe: रंगे हाथों रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार, लोकायुक्त को देख छूटे पसीने

यह भी पढ़ें: Sheopur Firing Incident: गोलीकांड का मुद्दा गर्माया, कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी करेंगे श्योपुर का दौरा

Tags :
Four Friends DrownedHiran riverJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPatan Guru Mohallatwo children diedtwo died due to drowning in the riverएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article