मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Four Girls Drowned: भंडारे में गईं 4 बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत, घर में पसरा मातम

Four Girls Drowned: दमोह। जिले की नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमर गांव में आज रविवार की शाम तलैया में डूबने से चार मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम पसर गया। प्राप्त...
10:01 PM Sep 08, 2024 IST | Vivek Sen

Four Girls Drowned: दमोह। जिले की नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमर गांव में आज रविवार की शाम तलैया में डूबने से चार मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम पसर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहटा थाना क्षेत्र के डूमर गांव में मंदिर में भंडारा में शामिल होने के बाद बच्चियां तलैया पर नहा रही थीं। तभी एक बच्ची पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए एक-एक करके तीन बच्चियां भी पानी में उतर गईं और डूबने से चारों की मौत हो गई।

आनन-फानन में ले गए अस्पताल

जब इसकी सूचना लोगों को लगी तो वे तलैया के पास पहुंचे और चारों बच्चियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने जांच परिक्षण के बाद तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया और चारों के शवो को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया। सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

भंडारे में शामिल होने गईं थी तीनों लड़कियां

जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में भंडारा चल रहा था। उसी में शामिल होने के लिए चारों बच्चियां गई थीं। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सवाल यह है कि परिजनों ने इन तीनों को अकेले तालाब के पास क्यों जाने दिया? तीनों की मौत का जिम्मेदार कौन है? परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: Miscreant Arrested Jabalpur: पुलिस ने जुलूस निकालकर बदमाशों की निकाली हेकड़ी, मैनेजर की पिटाई कर वीडियों किया था वायरल

यह भी पढ़ें: Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Tags :
Four Girls DrownedThree girls died due to drowning in pond

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article