Truck Hit Auto In Gwalior: ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, घर में पसरा मातम
Truck Hit Auto In Gwalior: ग्वालियर। ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में एक सड़क हादसे में दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में ऑटो सवार नरेश वाल्मीकि उसकी पत्नी ऊषा, बेटा राहुल और भतीजी अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई। जान गवाने वाले मुरैना के बानमोर के रहने वाले थे। .
जानकारी के मुताबिक, ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि नरेश और उनका परिवार बेटी निशा के देवर के विवाह में भात देने मालनपुर गए थे। लौटते वक्त गुरूवार की सुबह करीब 4 बजे यह हादसा हो गया। (Truck Hit Auto In Gwalior)
ऑटो में बुरी तरह फंसे थे शव
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया। हादसे के बाद मृतकों के शव ऑटो में बुरी तरह फंसे थे, जिसे पुलिस अधिकारी भी देखकर सहम गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल ऑटो वाले को जेएएच के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। घटना स्थल पर ट्रक खड़ा तो मिल गया है लेकिन चालक अभी भी फरार है। (Truck Hit Auto In Gwalior)
इस वक्त हुई घटना
घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। यह परिवार ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में ग्वालियर-मुरैना रोड से गुजर रहा था। तभी निरावली पॉइंट की तरफ से आ रहे तेज स्पीड ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। बता दें कि मृतक नरेश के चार बच्चे हैं। (Truck Hit Auto In Gwalior)
नरेश गुड़गांव की एक बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। जब घर पर परिवार उनके लौटने का इंतजार कर रहा था, तब सुबह तड़के पुलिस का फोन उनके पास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। इसके बाद से घर में मातम पसर गया। (Truck Hit Auto In Gwalior)
यह भी पढ़ें: Indore : बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि से 500 डॉलर की डिमांड? हैक किए सोशल अकाउंट
यह भी पढ़ें: Betul Crime News: सात जन्मों तक साथ देने की खाई थी कस्में, पहले जन्म में ही पति ने पत्नी को लगाई आग