मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Four People Drowned In Pagara Dam: पगारा डैम में चार युवक डूबे, 2 युवकों की मौत, एक सुरक्षित, पुलिस ने अलर्ट जारी किया

Four People Drowned In Pagara Dam: मुरैना। प्रदेश भर में हो रही जमकर बारिश से तालाब, नदी, नाले सभी उफान पर चल रहे हैं। साथ ही पगारा डैम भी ओवर फ्लो हो रहा है। डैम में गांव के चार युवक...
06:26 PM Sep 11, 2024 IST | Akash Gour

Four People Drowned In Pagara Dam: मुरैना। प्रदेश भर में हो रही जमकर बारिश से तालाब, नदी, नाले सभी उफान पर चल रहे हैं। साथ ही पगारा डैम भी ओवर फ्लो हो रहा है। डैम में गांव के चार युवक नहाने गए, जिसमें से दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। जब यह जानकरी ग्रामीणों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया। हालांकि, एक युवक को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया गया। वहीं, एक शख्स अभी भी लापता है।

नहाने डैम गए थे युवक

जानकारी के मुताबिक बूटा पूरा गांव के निवासी सतीश कुशवाह और दूसरा श्रीनिवास कुशवाह की डैम में नहाने से मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक डैम में अचानक से जलस्तर बढ़ गया, जिससे दोनों युवक मौत हो गई। मृत दो लोगों को जौरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई तो वह भी मौके पर पहुंचे। पगारा डैम के गेट खुलने के कारण 24 गांव में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है जो गांव डैम की तलहटी में बसे हुए हैं, उन गांवों में भी प्रशासन के द्वारा मुनादी करा दी गई है।

डैम के गेट खुलने से बहे युवक

जिले के पगारा डैम में पानी का जल स्तर ज्यादा बढ़ जाने के कारण 6 गेट दोपहर 3 बजे खुल गए थे। अचानक तेज बहाव आने के कारण चारों युवक तेज पानी में बह गए जिसके कारण 2 युवकों की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। वहीं, एक की तलाश जारी है और एक युवक को बचा लिया गया है। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गयाऔर एक युवक की तलाश कर रहा है। मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन के अलर्ट करने के बाद भी इस तरह की लापरवाही से लोग समझ नहीं रहे। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

MP Heavy Rain Alert: भारी बारिश को लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, कई बांधों के गेट खोले गए

Seoni Heavy Rain: सिवनी में अतिवृष्टि से कई इलाकों के घरों में भरा पानी, घरों में रखा सामान हुआ बर्बाद

Tags :
Four People DrownedFour People Drowned In Pagara DamMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMorena Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPagara Dam Fully FilledPagara Dam MorenaPagara Dam Overflowएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article