मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Damoh News: प्रसूताओं के लिए काल बना दमोह जिला अस्पताल, 4 मौतों के बाद 5वीं लड़ रही जिंदगी की जंग

Damoh News: दमोह। जिला अस्पताल प्रसूताओं के लिए जान का दुश्मन बना हुआ है। यहां पर प्रसव के बाद चार महिलाओं की मौत सुर्खियों में बनी हुई है। इससे परिजनों में भी काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है तो...
03:59 PM Jul 27, 2024 IST | MP First

Damoh News: दमोह। जिला अस्पताल प्रसूताओं के लिए जान का दुश्मन बना हुआ है। यहां पर प्रसव के बाद चार महिलाओं की मौत सुर्खियों में बनी हुई है। इससे परिजनों में भी काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है तो वहीं अन्य मरीजों में भी डर का माहौल है। इस घटना से अस्पताल प्रबंधन में भी हड़कंप मचा हुआ है। 4 जुलाई को जिन महिलाओं के प्रसव हुए थे उसमें से एक और महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस महिला को दमोह से जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) रेफर किया गया है।

परिजनों ने कलेक्ट्रेट में की शिकायत:

इस हादसे के बाद मृतिका के परिवार वाले शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन देकर महिला का बेहतर इलाज करने की मांग की। परिजनों ने लापरवाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस पर कलेक्टर सुधीर कोचर भी मामले को गंभीरता से ले रहे हैं।

उनका कहना है कि मामला काफी गंभीर है। एक दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी। इसके बाद जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि दमोह के मंगोलपुर निवासी श्रीराम पटेल की बहू भारती पटेल जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। ससुर ने बताया कि 30 जुलाई को उनकी बहू को प्रसव कराने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

महिला के ससुर ने बताया कि उनकी बहू का एक जुलाई को सर्जरी से प्रसव हुआ था। आपरेशन बिगड़ जाने से बहू का स्वास्थ्य खराब हो गया और उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। तब से उनकी बहू जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को लेकर वह कलेक्टर सुधीर कोचर (sudhir kochhar) से मिलने पहुंचे। उन्होंने मांग की है कि उनकी बहू के बेहतर इलाज का प्रबंध कराए।

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई:

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला भारती पटेल के स्वास्थ्य को लेकर कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि उनके परिवार के लोग अभी मिलने आए थे। उन्होंने बताया है कि महिला की हालत पहले से बेहतर है। वह रिकवर कर रही है। यदि उन्हें और बेहतर इलाज और एयरलिफ्ट करने की जरूरत होगी तो हम उनकी मदद करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि महिला के बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

एक-दो दिन में आ जाएगी जांच रिपोर्ट:

कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि चार महिलाओं की मौत का मामला काफी गंभीर है। इस मामले में जो जांच चल रही है वह जांच रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि मामला टेक्निकल है, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी विशेषज्ञ के माध्यम से जांच की जा रही है। इसमें जल्दबाजी नहीं कर सकते लेकिन जांच आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: स्वामीनाथन रिपोर्ट पर संसद में क्या बोले शिवराज ? PM मोदी को बताया सबसे बड़ा किसान हितैषी

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: होमवर्क नहीं किया तो ट्यूशन टीचर को गुस्सा आया, 8 साल के बच्चे को गर्म प्रेस से जलाया

Tags :
collector sudhir kochharDamoh Jila HospitalDamoh NewsFour Women DiedFour Women Died After DeliveryhealthHindi NewsJabalpur Medical CollegeLatest NewsMP Hospital ConditionMP newsMP News in HindiTrending NewsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article